Home > Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

  • अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है 
  • अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस नाम से भी जाना जाता है.
  • यहां जानें अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Written by:Hema
Published: September 09, 2022 03:03:28 New Delhi, Delhi, India

हिंदू धर्म (Hindu Religion) में व्रत-त्योहारों (fasting festivals) का विशेष महत्व है. भाद्रपक्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी मनायी जाती है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा होती है. इस बार अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) व्रत 9 सितंबर 2022 यानी आज मनाई जा रही है. विष्णु भगवान के 12 नाम हैं जिनमे से एक अनंत है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. पुरानी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति सभी सुखों को भोगने से मोक्ष को प्राप्त करता है. कहा जाता है कि स्वंय श्रीकृष्ण ने पांडवों को यह व्रत रखने को बोला था, ताकि उनको दुखों से मुक्ति मिल सके.

यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan Tips: गणेश विसर्जन से पहले कर लें ये 4 खास काम, मिलेगा मनचाहा वरदान!

जाने
क्या है व्रत का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचाग (Hindu calendar) के अनुसार इस बार चतुर्दशी तिथि 8 सितंबर को रात्रि 09:02 मिनट से शुरू होकर 9 सितंबर 06:07 मिनट पर समाप्त होगी. अनंत चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात: 06:03 मिनट से शाम 06:07 मिनट तक रहेगा.

जाने
क्या है अनंत चतुर्दशी पूजा की विधि

अनंत
चतुर्दशी वाले दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा होती है. चौदस वाले दिन
सुबह उठकर स्नान करना चाहिए, साफ वस्त्र धारण करने चाहिए. व्रत का संकल्प लेते हुए
मंदिर में कलश स्थापना करें. मंदिर में भगवान विष्णु की तस्वीर लगाकर कुमकुम-रोली
से तिलक लगाना चाहिए. एक डोरी को कुमकुम-केसर और हल्दी से रंगकर 14 गांठे सगा लें
और फिर भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए. और विधि-विधान से पूजन शुरू करना
चाहिए.

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2022 Wishes, Quotes, Messages: अपनों को दें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

कौन
से मंत्र का जाप करने से मिलता है पूण्य

अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं
समभ्युद्धर वासुदेव।
अनंतरूपे
विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।

इसके बाद पूजा में बैठे पुरुषों
को अपने दांए हाथ में और महिलाओं को बांए हाथ में सूत्र को बांधना चाहिए. उसके उपरांत ब्राह्मणों को भोजन करवाना चाहिए और यथा शक्ति दक्षिणा डे उन्हें विदा करना
चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved