Shaniwar Upay: सप्ताह के हर दिन अलग-अलग देवी-देवता को समर्पित हैं. इसी प्रकार से शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शनिदेव न्याय के देवता कहलाते हैं. शनिदेव नाराज होने से राजा को रंक बना देते हैं तो खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार, भगवान शनिदेव लोगों को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. यदि किसी इंसान पर शनिदेव की बुरी नजर पड़ जाए तो उसे कई कष्टों का सामना करना पड़ता है. कहा जाता है कि शनिदेव के आशीर्वाद से इंसान जीवन में सफलता और तरक्की हासिल करता है. जो इंसान शनि दोष और शनि की महादशा से परेशान रहता है. तो उसे शनिवार के दिन कुछ उपाय (Shaniwar Ke Upay in Hindi) करने से चाहिए. चलिए जानते हैं शनिवार के दिन कौन से उपाय किए जाते हैं.

शनिदेव के दिन करें ये खास उपाय (Shaniwar Upay)

-शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें और कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें. ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन में सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें: March 2023 Festivals and Vrat List in Hindi: मार्च में कब कौन सा व्रत और त्योहार किस तारीख को है? देखें पूरी लिस्ट

-इसके अलावा इस दिन कुत्ते की सेवा करें. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन काले रंग को कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाना अच्छा माना जाता है.

-शनिवार के दिन कुंडली से साढ़ेसाती का प्रभाव कम करने लिए और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिदेव के मंत्रों और चालीसा का पाठ करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Holi Upay In Hindi: होली पर करें ये खास उपाय, कष्ट होंगे खत्म आएगी सुख-समृद्धि!

-शनिवार के दिन भिखारी को तेल से बने चीजों को खिलाएं. इस उपाय को करने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं.

-शनिवार के दिन तिल, उड़द, तेल, लड्डू को जहां हल न चला हो, वहां ले जाकर गाड़ दें.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti for Students: परीक्षा के तनाव को कम करना है तो अपनाएं ये चाणक्य नीति, नहीं होंगे असफल

-अगर आप वैवाहिक जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप शनिवार के दिन थोड़ा सा काला तिल लेकर पीपल के पेड़ के पास चढ़ा दें. फिर इसके बाद जड़ में जल अर्पित करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.