Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को पूरे देश में मनाया जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. लोग व्रत, पूजा और आराधना के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि पर महादेव और माता पार्वती की पूजा करने और मंत्र जाप करने से भक्तों को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. साथ ही सुख, धन और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिव जी का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. भारत में महाशिवरात्रि को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. कुछ लोग महाशिवरात्रि पर नाखून और बाल कटवाते हैं. आइये जानतें है इस दिन नाखून काटने चाहिए या नहीं.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2023: शिवलिंग पर दूध क्यों चढ़ाते हैं? जानें इसके पीछे की असल वजह

Maha Shivratri के दिन नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए?

महाशिवरात्रि के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. इसके अलावा, नाखून काटने से परहेज करना चाहिए, खासकर उन लोगों के लिए जो उपवास कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार, मंगलवार व गुरुवार को नाखून और बाल नहीं काटना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Vrat Rules: क्या हम महाशिवरात्रि के व्रत में चाय पी सकते हैं? जानें

महाशिवरात्रि के दिन बाल धोने चाहिए या नहीं

महाशिवरात्रि के दिन महिलाएं अपने बाल धो सकती हैं. इस दिन महिलाएं बाल धोने के बाद ही व्रत रखती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार, बुधवार और गुरुवार को महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. इस वर्ष महाशिवरात्रि 18 फरवरी, शनिवार को पड़ रही है, इसलिए महिलाएं बाल धो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Char Prahar Puja Time 2023: महाशिवरात्रि में इन चार पहर में करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

इन चीजों का करें सेवन

यदि आपने व्रत किया है तो केवल फल, दूध और सूखे मेवे आदि का ही सेवन करें. यदि आपने व्रत नहीं भी रखा है तो भी मांसाहार, शराब और सिगरेट से दूर रहें. साथ ही इस दिन काले रंग के वस्त्र और चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)