Kannada Hanuman Jayanti 2022 Wishes, Status; कन्नड़ हनुमान जयंती का शुभ पर्व 05 दिसंबर को कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जा रहा है. यह मार्गशीर्ष के हिंदू महीने के दौरान शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को हर साल मनाया जाता है. तेलुगू में इस दिन को हनुमान व्रतम के रूप में भी जाना जाता है. द्रिकपंचांग के अनुसार यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है और त्रयोदशी तिथि 05 दिसंबर को सुबह 05 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 06 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इस शुभ अवसर पर आप अपने परिवार के सदस्यों व अपने करीबियों को ये हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Som Pradosh Vrat 2022: सोम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि जानें

कन्नड़ हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं (Kannada Hanuman Jayanti 2022 Wishes in hindi)

* मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

कन्नड़ हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कन्नड़ हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं|

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: महिलाओं में देखें ये गुण तो तुरंत बना लें लाइफ पार्टनर, वरना हो जाएगी देर!

* जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,

जय श्रीराम, जय हनुमान

कन्नड़ हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर में है श्रीमद्भागवत गीता? तो इन नियमों का जरूर करें पालन

* हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है

दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है

कन्नड़ हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

* करो कृपा सब पर हे हनुमान

जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाएं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं

कन्नड़ हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 कन्नड़ हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। 

यह भी पढ़ें:क्या आपके घर में है श्रीमद्भागवत गीता? तो इन नियमों का जरूर करें पालन

* हनुमान तुम बिन राम हैं

अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

कन्नड़ हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूल से भी न बनाएं किचन, वरना परिवार में हो सकता है भारी क्लेश!

* भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हैप्पी कन्नड़ हनुमान जयंती

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.