हिंदू धर्म में बहुत से जीव-जंतुओं को शुभ माना गया है. शास्त्रों में उनके वर्णन भी हैं और उन जीवों में एक है गिरगिट जिसे अंग्रेजी में Chameleon कहा जाता है. गिरगिट का दिखना हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है. गिरगिट के बारे में इंसान चाहे कितनी भी बातें कर लें लेकिन गिरगिट एक विचित्र जीव है और अगर आपने इसे सपने में देख लिया तो उसके कई मतलब बदल जाएंगे. गिरगिट रंग बदला है ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन अगर ये अलग-अलग एंगल से देखने का मतलब बी खास होता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिनके पास ये खूबियां हैं उन्हें हराना हो सकता बड़ा है चैलेंज

सपने में गिरगिट का दिखना कैसा होता है?

1. गिरगिट का मरना: अगर आपने गिरगिट को सपने में मरा देख लिया तो ये अशुभ होने के संकेत हैं. अगर आपको गिरगिट भागते तो कभी मारने की गलती नहीं करें. गिरगिट जिस जगह पर रहता है उसकी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है.

2. गिरगिट का दिखना: अगर आपको सोमवार और शनिवार के दिन गिरगिट दिखे तो ये अच्छा संकेत होता है. इससे आर्थिक लाभ बहुत होता है. अगर आपका पैसा कहीं अटक गया है तो ये संकेत है कि पैसे वापस मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसी कमाई इंसान को बना देती है कंगाल, हो जाएं सावधान!

3. गिरगिट रास्ता काटे तो: अगर रास्ते में गिरगिट मिल जाता है तो ये शुभ होता है. अगर गिरगिट आपके ऊपर चढ़ या है तो धन प्राप्ति के संकेत होते हैं. गिरगिट कुल मिलाकर शुभ ही माना जाता है, इसलिए इसे कभी मारना नहीं चाहिए. इससे आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.