Bihu 2023 Wishes, Image and Quotes in Hindi: बिहू का त्योहार असम का प्रमुख महत्वपूर्ण पर्व है. इस त्योहार देशभर में मनाया जाता है. इस दिन कृषि समुदाय के देवता ब्राई शिबराई की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. माघ बिहू एक कटाई का पर्व है जो सूर्य के संक्रांति के बदलाव के साथ शुरू होने के साथ मनाया जाता है. बिहू के दिन किसान अपनी समृद्धि और शांति की कामना करते हुए मौसम की पहली फसल ब्राई शिबराई को अर्पित करते हैं. इस बार माघ बिहू का पर्व 15 जनवरी (Bihu 2023 Date) को मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर लोकगीतों पर लोकनृत्य कर बिहू को मनाते हैं. इसके अलावा मिठाई में पीठा एक-दूसरे को खिलाया जाता है. बिहू के मौके पर आप भी अपने अपने प्रियजनों, दोस्तों और करीबियों को इन बेस्ट संदेशों के द्वारा से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Pongal 2023 Wishes and Messages in Hindi: इन खास मैसेज से अपने प्रियजनों को दें पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं

1.यह बोहाग बिहू आपके जीवन को समृद्धि और सफलता से भर दे

बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं

2.मान मिले सम्मान मिले

सुख समृद्धि का वरदान मिले

बिहू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 Wishes to Customers in Hindi: अपने कस्टमर को दें मकर संक्रांति की प्यारी सी विशेज

3.यह त्योहार आपके लिए आनंद, प्रेम और खाद्यान्न की भरपूर फसल लेकर आए

माघ बिहू के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

4.यह बिहू आपके लिए रमणीय, समृद्ध और मंगलमय हो

आपको और आपके पूरे परिवार को बिहू की बहुत बहुत बधाई

5.नव दीप जले नव फूल खिले

जीवन को नित नई बहार मिले

बीहू के पावन त्योहार पर

ईष्ट देव शबराई का आशीर्वाद मिले

बिहू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 Shubh Muhurat in Hindi: मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त समेत अन्य जरूरी बातें जानें

6.आपका हर गम दूर हो

खुशियों से भरपूर हो

बीहू की हार्दिक शुभकामनाएं

7.यह माघ बिहू आप पर वह सब बरसाए जिसकी आपने कामना की है.

आपके जीवन में कभी भी दुःख का नामोनिशान न रहे

बीहू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

बिहू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर क्या दान करना चाहिए?

8.गुड़ की मिठास और तिल की गर्माहट आपके जीवन में खुशियां लाये.

आपको और आपके परिवार को बिहू की शुभकामनाएं