काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई (CISCE) ने आईसीएसई (ICSE) 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. टीवी 9 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएसई 10वीं परिणाम 2022 के लिए पास प्रतिशत 99.97 प्रतिशत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: IAF Agniveer vayu Exam 2022: जारी हुई अग्निवीर भर्ती की एग्जाम डेट और सिटी डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीएसई 2022 परीक्षा 25 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक हुई थी. इसके बाद से छात्र अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार 17 जुलाई 2022 को नतीजे घोषित कर दिए गए. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वह अपने हॉल टिकट की सहायता से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PSPCL Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन 

कैसे करें आईसीएसई दसवीं के नतीजे चेक?

1. सबसे पहले छात्र को आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा.

2. इसके बाद छात्रों को होम पेज पर ICSE Result 2022 नजर आएगा, उस पर क्लिक कर देना है.

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

3. अब आप लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करने के बाद शो रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट देख सकेंगे.

4. अब आपके सामने सेकेंड सेमेस्टर के आईसीएसई दसवीं के नतीजे खुल जाएंगे.

5. अब आप इस रिजल्ट को डाउनलोड करके एक कॉपी अपने पास रख लें.

आईसीएसई दसवीं के नतीजों का छात्र काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि आप अपने नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जा सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आप अपने पास एक प्रिंट आउट निकलवा कर जरूर रखें.