आज के समय में लोग शराब को बहुत ही शोक से पीते है. पिछले कुछ दशकों में शराब को ये शोहरत हासिल हो गई है कि ये हमारी सेहत के लिए अच्छी है. जब कुछ लोग समूह में बैठकर शराब पीते है. तो कभी कभी शराब कम पड़ जाती है. इसी को लेकर लोगों की शिकायत रहती है कि आज शराब कम पड़ गई. अक्सर लोगों को शराब की बोतल छोटी ही लगती है और उन्हें और भी ज्यादा शराब पीने का मन होता है.

यह भी पढ़ें: Beer पीने का रखते हैं शौक? तो इन चीजों को साथ में कभी न खाना, वरना पछताएंगे

आपको जानकारी के लिए बता दें कि विश्व में शराब की एक ऐसी भी बोतल भी है, जिससे अगर शराब पी जाए तो शराब कम पड़ने का कोई चांस नहीं होगा, यह बोतल इतनी बड़ी है कि इस बोतल में से हजारों लोग शराब पी सकते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्विट्जरलैंड में एक ऐसी शराब की बोतल है, जिसमे हजारों लीटर शराब आ सकती है और दिखने में ये इंसान की हाइट से भी अधिक लंबी है. इस लेख में हम आपको बताएंगे इस बोतल के बारे में. आइए जानते है.

इस बोतल में 3094 लीटर शराब आती है यानी ये बोतल नहीं बल्कि एक टंकी है.

यह भी पढ़ें: ये हैं विश्व की 5 सबसे महंगी शराब, कीमत सुनकर लगेगा झटका

जानिए कितनी है बोतल की लम्बाई

यह बोतल स्विट्जरलैंड में ANDRÉ VOGEL ने बनाई है. इस बोतल की खास बात होने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. जानकारी के लिए बता दें कि बोतल की लंबाई 4.17 मीटर होती है यानी इसका मतलब है 13 फीट 8.17 इंच. अब आपको बताते हैं इसका व्यास कितना है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इसका व्यास 1.21 मीटर यानी 3 फीट 11.63 इंच का है.

यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ का पानी, वजन घटाने समेत मिलते हैं कई लाभ

बोतल में इतने लीटर आती है शराब

आमतोर पर शराब की बोतलों में एक-दो लीटर वाइन आती है. लेकिन इस बोतल खरीदने के बाद यह काफी लंबे समय तक चलेगी. इस बोतल में 3094 लीटर शराब आती है यानी ये बोतल नहीं बल्कि एक टंकी है. इसमें एक टंकी से ज्यादा तरल पदार्थ आ सकता है. बताया जाता है कि इसमें 650.58 UK गैलन, 817.34 US गैलन तरल पदार्थ आ सकता है. इस बोतल को 2014 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की किताब में शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: फ्रिज का ठंडा पानी पीना कर सकता है नुकसान, जानें कैसे?

दुनिया की सबसे महंगी शराब?

अगर सबसे महंगी शराब की बोतल की बात करें. तो यह बोतल सबसे पहले स्थान पर बिलिनेयर वोदका है. इसके अलावा एक बोतल है, जिसका नाम टकीला ले है और इसकी कीमत भी 14.56 करोड़ रुपये है. इस शराब की बोतल को आज तक किसी व्यक्ति ने नहीं खरीदा. यही वजह है कि इस शराब की कीमत (Alcohol Price) आज तक किसी को मालूम नहीं है. साथ ही हेनरी डुडगॉन हेरिजेट कॉग्रेक ग्रांडे शैम्पेन की कीमत भी 14 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में महुआ से बनी शराब को ‘हेरिटेज शराब’ के नाम से बेची जाएगी, सरकार ने किया ऐलान