गर्मी का मौसम आते ही कुछ चीजें जो हर कोई करता है वो एसी और कूलर साफ करवाना होता है. तापमान बढ़ते ही घरों में पंखे, कूलर और एसी लगातार लोग चलाते हैं. इन उपकरणों से गर्मी से राहत तो मिल जाती है लेकिन जब महीने के अंत में बिजली का बिल आता है तब दिमाग का तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में या तो बिजली का बिल कम हो जाए या फिर घर में चलाने वाले उपकरणों को कम किया जाए. मगर गर्मी में पंखा, कूलर और एसी बंद तो नहीं किया जा सकता तो बिजली का बिल कैसे कम कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें: आम को पानी में भिगोकर खाने के पीछे क्या साइंस है?

AC, कूलर, पंखा चलाकर बिजली का बिल कैसे कम करें?

1. जब पंखा चलाएं:

सीलिंग पंखा

गर्मी में पंखे सबसे ज्यादा चलते हैं क्योंकि एसी और कूलर हर कोई एफॉर्ड नहीं कर सकता है. अगर ये किसी के घर में हैं भी तो पंखा हर समय चलता रहता है. ऐसे में पंखों की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए. इसको चलाने के लिए रेगुलेटर पर ऑन करना चाहिए. अगर कंसेडर या बेयरिंग खराब होता है तो उसे बदलाना जरूरी समझें.

2. जब कूलर चलाएं:

देसी कूलर

भारत के ज्यादातर मिडिल क्लास घरों में कूलर ही चलाए जाते हैं. कूलर के पंखे और पंप की ऑलिंग-ग्रीसिंग कराना जरूरी होता है. ज्यादा चलने से कूलर के पंख बिजली ज्यादा लेने लगता है इसलिए उसमें ऑयलिंग कराते रहना चाहिए.

3. जब AC चलाएं:

एयर कंडीशनर

घंटों एसी चलाएं तो तापमान सही रखें. एसी को 24-26 डिग्री पर हमेशा रखें इससे बिजली का बिल कम आता है. साथ ही 10-15 दिन में एयर फिल्टर को अच्छी तरह से धोना चाहिए. जब भी एसी चलाएं तो खिड़की या दरवाजे अच्छे से बंद कर दिया करें.

यह भी पढ़ें: ये है Cooler को साफ करने का सही तरीका, गलती की तो हो जाएगा खराब