Teddy Day Gift Ideas For Boyfriend In Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे के दिन से हो जाती है. वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (Hug Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को स्टफ्ड खिलौने देकर अपने इश्क का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन सप्ताह में टेडी डे मनाने की वजह लड़कियां है. दरअसल, अधिकतर लड़कियों को स्टफ्ड टॉय पसंद होते हैं. लड़के अपनी पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करके इम्प्रेस करते हैं,  इसलिए 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में टेडी डे को भी शामिल कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Gift For Him: वैलेंटाइन डे पर आप बॉयफ्रेंड को दे सकती हैं ये 5 गिफ्ट, देखें लिस्ट

Teddy Day पर अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करें ये खास चीजें –

1- रिस्ट वॉच (Wrist Watch)

घड़ी का ट्रेंड हमेशा से रहा है. लड़कों को घड़ी का काफी शौक होता है. ऐसे में आप रिस्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपका बॉयफ्रेंड सिंपल, चेनदार, कलर,स्पोर्टी कैसी घड़ी पसंद करता है, यह जानने के बाद ही घड़ी की खरीददारी करें.

2- शर्ट (Shirt)

टेडी डे के मौके पर आप अपने बॉयफ्रेंड को एक शानदार शर्ट गिफ्ट कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे, शर्ट खरीदने से पहले आप बॉयफ्रेंड की पसंद के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें, जैसे कि कलर, फिटनेस या फिर ब्रांड के बारे में.

यह भी पढ़ें: Valentines day 2023 Gift Ideas: वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को दें शानदार तोहफा, देखें पूरी लिस्ट

3- वॉलेट (Wallet)

आजकल मार्केट में एक से एक फैंसी मेंस वॉलेट आते हैं. ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड को मेंस वॉलेट भी गिफ्ट कर सकती हैं. हां आप चाहें, तो उसमें अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की फोटो भी लगा सकती हैं. यह एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है.

4- मैजिक मग (Magic Mug)

टेडी बियर के मौके पर आप अपने बॉयफ्रेंड को मैजिक कॉफी मग गिफ्ट कर सकती हैं. उसमें आप अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की फोटो लगवा सकती हैं. ऐसे में जब जब आपका बॉयफ्रेंड मग यूज़ करेगा, आप दोनों की फोटो शो होना शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Valentine week 2023 Calendar:वैलेंटाइन वीक में कब-कौन सा दिन मनाते हैं? देखें पूरी लिस्ट

5- ईयर पॉड्स (Ear Pods)

आजकल कोई भी हाथ में फोन पकड़कर बात करना नहीं पसंद करता है. ऐसे में अधिकतर लोग कंफर्ट को देखते हुए ईयर पॉड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में गिफ्ट के तौर पर यह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.