IPL 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. मुंबई इंडियंस पर 5 विकेट की आसान जीत के दौरान धोनी ने IPL करियर में बतौर विकेटकीपर 100 कैच लेने का कीर्तिमान हासिल किया है. इसके अलावा धोनी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया है. 

बता दें कि IPL में विकेटकीपर के रूप में 100 या उससे अधिक कैच लेने वाले धोनी दूसरे विकेटकीपर हैं. IPL में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक के नाम है. कार्तिक ने IPL में बतौर विकेटकीपर 109 कैच लपके हैं. 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में कप्तान धोनी ने दो कैच कर IPL में 100 कैच बतौर विकेटकीपर पूरे किए हैं. धोनी ने मैच में पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या का कैच लपका. RCB के एबी डिविलियर्स के नाम विकेटकीपर के रूप में IPL में 95 कैच हैं. 

ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

धोनी IPL में 100 कैच लपकने के साथ ही T20 क्रिकेट के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 250 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने 318 T20 मैच में 250 कैच लपके हैं.