पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में 19 जुलाई को राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 23 जुलाई को कोर्ट में पेशी होने के बाद उनकी हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के घर छापेमारी के लिए पहुंच गई है. इसी बीच खबर ये भी है कि राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे हैं. 

यह भी पढ़ें- पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ाई गई

ANI के मुताबिक, मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नग्राफी मामले में उनके घर पहुंची है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर के पहले क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के ऑफिस में रेड मारी मारी थी. पिछले दिनों हुई रेड में उन्हें पोर्न वीडियोज के बिजनेस से जुड़े कई सबूत मिले. टीम ने राज के घर और ऑफिस के सर्वर को सीज कर दिया और साथ में उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. शिल्पा शेट्टी के खिलाफ इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Priya Sen Gupta? राज कुंद्रा केस में उनका नाम कहां से आया

बता दें, राज की पुलिस रिमांड 23 जुलाई को खत्म होने वाली थी लेकिन अब इसे 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक उन्हें संदेह है कि राज ने पोर्नोग्राफी से कमाए पैसों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पहला पोस्ट, कही ये बात