एक्टर करण मेहरा को सोमवार की देर रात मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. उनकी पत्नी निशा ने कथित तौ पर करण पर मारपीट का आरोप लगाया. इस पूरे मामले पर करण ने इंटरव्यू देते हुए बताया कि निशा के सभी आरोप गलत हैं, बल्कि निशा रावल ने ही उनके परिवार और उनके साथ गलत व्यवहार किया. इस इंटरव्यू में करण मेहरा ने अपना पक्ष रखा और सफाई भी दी.

यह भी पढ़ें- दिव्यंका त्रिपाठी से यूजर ने पूछा ‘दुपट्टा क्यों नहीं पहनती’, एक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त जवाब

यह भी पढ़ें- कौन हैं एक्टर करण मेहरा? पत्नी से मारपीट के आरोप में हुए हैं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाए ये आरोप

आजतक के साथ बातचीत में करण मेहरा ने अपने पक्ष में कई बातें कहीं. करण मेहरा ने बताया, ‘ये बहुत दुख की बात है कि इतने साल की मेहनत इतने साल की आपकी शादी में ये सब हो. ये बहुत तकलीफ देने वाला है. पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि बहुत समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. तो हम सोच रहे थे कि अब हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें, इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश में थे.’ 

करण ने आगे कहा, निशा के भाई रोहिट सेठिया ने भी चीजों को सुधारना चाहा. निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैंने कहा कि ये मेरे लिए पॉसिबल नहीं है. एलिमनी को लेकर बातें हो रही थीं, कल रात भी इसपर बातें हुईं. रात 10 बजे वो मेरे पास आए और इस चीज को लेकर तब भी मैंने यही कहा कि मुझसे नहीं हो पाएगा तो उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगली बात करो तो मैंने भी इसमें सहमती जता दी.’

यह भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी आयरा ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किया खास मोमेंट्स, देखें Video

करण ने कहा, ‘इसके बाद मैं अपने कमरे में आया और फिर मैं अपनी मां से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे, मां, पापा और मेरे भाई को गालियां देनी शुरू कर दीं. वो जोर-जोर से चिल्ला रही थीं और निशा ने तो मुझकर थूका भी. मैंने निशा को कहा कि आप बाहर जाएं फिर निशा ने मुझे धमकी दी कि देखो अब मैं क्या करती हूं और वो बाहर आ गई.’ ‘निशा ने दिवार पर अपना सिर मारा और सबको बताया कि करण ने ये किया है. निशा के भाई ने आकर मझपर हाथ उठाया. निशा के भाई ने मुझपर असॉल्ट भी किया. मुझे थप्पड़ मारे और चेस्ट पर धक्का भी दिया. मैंने उनके भाई को कहा कि मैंने निशा को नहीं मारा है और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हैं लेकिन उन्होंने पहले ही कैमरे बंद कर दिए थे.’

View this post on Instagram

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

करण ने बताया, ‘उन्होंने सब वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और उन्होंने बाद में पुलिस को बुला लिया लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया उन्हें पता है कि सच क्या है. झूठा केस करोगे तो सच सामने आएगा, कॉल की छानबीन होगी सच बाहर आएगा. निशा कुछ भी अमाउंट मांगेगी तो मैं कहां ले लाऊंगा, हमारा तलाक हो रहा था, मैं तो इतने पैसे नहीं ला सकता. ये सब मैं काविश जो कि मेरा बच्चा है उसके लिए कर रहा था. अच्छे से बात करके सबकुछ सॉल्व हो सकता है. मेरे पापा-मां कोशिश कर रहे थे लेकिन निशा मुझे छोड़कर चली गई और मुझे दिख रहा था कि वह मुझे मेरे बच्चे से दूर कर रही थी.’ मैं पुलिस स्टेशन में कुछ देर था फिर मैं अपने दोस्त के घर चला गया. जो निशा चाह रही थी वो मेरे साथ नहीं हुआ. पुलिस वालों ने भी मुझसे बात कर मुझे समझाया. चीजें संभालने की जगह निशा और बिगाड़ दीं.

यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को हुई पोस्ट कोविड की दिक्कत, AIIMS में कराया गया भर्ती

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अब घर बैठे मिलेगी शराब, CM केजरीवाल ने दी होम डिलीवरी की मंजूरी

यह भी पढ़ें- टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा को मिली जमानत, जानें पत्नी के साथ क्या है विवाद?