भारतीय टेलीवीज़न की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान मल्टी टैलेंटेड हैं. हिना खान अपने स्टाइल सेंस और ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनकी फैशन सेंस और खूबसूरती की बात करें तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी उनके आगे फीकी पड़ जाती हैं. हिना खान की पहली पसंद एक्टिंग नहीं बल्की सिंगिंग थी इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

यह भी पढ़ेंः जब अमिताभ ने स्टेज शो के दौरान कराया था अपने बच्चों का परिचय, श्वेता ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

भरे ही हिना खान को एक्टिंग की दुनिया में अक्षर नाम से प्रसिद्धि मिली, लेकिन उन्होंने एक्टिंग से पहले सिंगिंग में अपना हाथ आजमाया था. हालांकि, उन्हें इसमें आंशिक सफलता मिली. हिना रियलिटी शो इंडियन आइडल का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

पिंकविला के मुताबिक हिना ने यह खुलासा बिग बॉस 14 के घर में रहने के दौरान किया. अभिनेत्री ने कहा कि वह शो इंडियन आइडल ऑडिशन के दौरान दिल्ली में टॉप 30 में पहुंची थीं. उन दिनों को याद करते हुए हिना ने बताया कि वह और उनके कुछ दोस्त एक मॉल में सिंगिंग कॉन्टेस्ट के ऑडिशन के लिए गए थे. उन्होंने यह भी साझा किया कि राहुल वैद्य शो में स्पेशल गेस्ट थे और उन्होंने उन्हें विजेता के रूप में चुना था. हिना ने आगे कहा कि वह प्रतियोगिता में उनसे पुरस्कार पाने के लिए बहुत उत्साहित थीं.

यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों नरगिस दत्त ने मीना कुमारी को दी थी मौत की बधाई, वजह जान अपकी आंखें हो जाएंगी नम

आपको बता दें की हाल ही में राहुल को बिग बॉस 14 में एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था, जिसमें हिना उसी सीजन में एक तूफानी एंट्री के साथ दिखाई दी थीं.

बता दें, हिना ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में “यह रिश्ता क्या कहलाता है” धारावाहिक शो से की थी. शो में हिना ने मुख्य किरदार “अक्षरा” को निभाया था. वह स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक सपना बाबुल का…बिदाई, चांद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में दिख चुकी हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस में भी भाग ले चुकी है. साल 2020 में हिना ने फिल्म Hacked se बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. हालंकि ये फिल्म फ्लॉप रही.

यह भी पढ़ेंः जब विशाल को अपने बेबाक अंदाज से बोलने के लिए भरना पड़ा था 10 लाख का जुर्माना