कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत 17 मई से शुरू हो चुकी है. भारत की कई एक्ट्रेसेस कान्स के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेर चुकी हैं और इस बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का जलवा कान्स में नजर आईं.  ऐश्वर्या राय सहित कई फिल्मी सितारे यहां पहुंचे हैं. उसी बीच टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी जलवे बिखेरती नजर आईं. उनकी ड्रेस हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है.

यह भी पढ़ें: Cannes में ऐश्वर्या राय के साथ ऐसा कुछ हुआ था जिसे वे भूल ना पाईं, जानें

हिना खान ने लूटी कान्स की महफिल

हिना खान का ऐसा स्टनिंग लुक्स देखकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं. हिना ने कान्स के रेड कार्पेट पर ऑफ शोल्डर Lilac गाउन पहना है. हिना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘कान्स 2022 रेडकार्पेट..डैडी प्रिंसेस.’

रेड कार्पेट पर क्वीन हिना खान का ग्लैमरस रूप देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस थाई हाई स्लिट Silhouette गाउन में हिना को जिसने भी देखा वो देखता रह गया. हिना खान काफी गॉर्जियस लग रही हैं और साथ में उन्होंने डायमंड ब्रेसलेट और डायमंड ईयरिंग पहनी हैं. ये सभी चीजों ने हिना खान की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. साइड पार्टेड लाइट वेवी हेयर्स में हिना खान के लुक की खूब तारीफें हो रही हैं. हिना खान साल 2019 में भी कान्स आई थीं और उस समय भी उन्होंने अपने जलवे से महफिल लूटी थी.

यह भी पढ़ें: TMKOC: शैलेश लोढ़ा के पहले इन कैरेक्टर्स ने भी छोड़ा है शो, जानें सबके कारण

सोशल मीडिया पर हिना खान काफी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हिना खान किसी भी रेड कार्पेट पर जान डाल देती हैं और लोग उनको पसंद भी करते हैं. असल में हिना खान के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. अगर हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद हिना खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: TMKOC:14 साल बाद ‘तारक मेहता’ छोड़ेंगे शो, फैंस बोले- जेठालाल का क्या होगा?