Cannes Film Festival 2023 Tickets Price: कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से फ्रांस के Palace of Festivals and Congresses of Cannes में शुरू हो चुका है. लगभग 10 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में दुनियाभर के पॉपुलर सेलिब्रिटीज को बुलाया जाता है. इसमें कई चुनिंदा फिल्मों को भी सम्मान दिया जाता है. इस बार अनुष्का शर्मा और मृणाल ठाकुर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. लोग जानना चाहते हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने का टिकट कितने का है और भारतीय रुपये के हिसाब से कितने का पड़ेगा. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office पर द केरल स्टोरी के बाद धमाल के अब तैयार हो रही ‘Kerala Crime Files’
कितने रुपये का है कान्स फिल्म फेस्टिवल का टिकट? (Cannes Film Festival 2023 Tickets Price)
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज के अलावा पत्रकार और फिल्म क्रिटिक्स को शामिल होने का अधिकार होता है. अगर आप पत्रकार हैं और टिकट खरीदकर इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं तो आपको लाखों रुपये खर्च करने होंगे. कान्स फिल्म फेस्टिवल की टिकट की कीमत $6,100 to $25,000(5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख) है. ये टिकट आपको कान्स की वेबसाइट पर जाकर बुक करवा सकते हैं. गोल्डन पाम-कान्स का सबसे खास अवॉर्ड गोल्डन पाम अवॉर्ड का है. इस अवॉर्ड में पाम यानी खजूर की लंबी पत्ती बनी होती है जो 18 कैरेट सोने से बनी है. इसकी कीमत 18 लाख रुपये के आस-पास होती है.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: द केरल स्टोरी ने पोन्नियिन सेल्वन 2 को पीछे छोड़ 200 करोड़ के बेहद करीब
कौन-कौन कर रहा इस बार डेब्यू? (Bollywood Actress Debut in Cannes Film Festival)
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज जो भी पहनकर आते हैं तो फैशन डिजाइनर्स अरेंज करते हैं. इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर डेब्यू करने जा रहे हैं. बॉलीवुड फैंस की निगाहें हमेशा कान्स में जाने वाली एक्ट्रेसेस पर रहती है.कान की आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी है कि फ्रंस 2 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रूट पर लाइव स्ट्रीम होगा. इसके अलावाा कान्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी ये सो लाइव आता रहेगा.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर इस हफ्ते एंटरटेन करने आ रही है 11 वेब सीरीज और फिल्म, देख लें लिस्ट