Home > कौन था अल जवाहिरी?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .Kabul, Afghanistan

कौन था अल जवाहिरी?

  • अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले में भी आया था अल जवाहिरी का नाम
  • अयमान अल-जवाहिरी का जन्म 19 जून 1951 में मिस्र के गिजा में हुआ था
  •  अयमान अल-जवाहिरी ने दो शादियां कीं और इसके सात बच्चे हैं

Written by:Ashis
Published: August 02, 2022 05:13:45 Kabul, Afghanistan

अयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) एक ऐसा नाम जिसने पूरी दुनिया
में दहशत फैलाने का काम किया. दुनिया के कई हिस्सों में कई बड़ी आतंकी घटनाओं के
पीछे मिस्र में जन्में अल जवाहिरी का ही हाथ रहा था. पेशे से सर्जन व कई भाषाओं का
ज्ञान रखने वाले अल जवाहिरी में शुरू से ही धार्मिक कट्टरता कूट-कूट कर भरी हुई
थी. उसने उम्र भर जेहाद (Jihad) की आड़ में दहशत फैलाने का किया. रिपोर्ट्स की मानें, दुनिया
में दहशत कायम करने के लिए अल जवाहिरी ने मात्र 14 साल की आयु में मुस्लिम
ब्रदरहुड (Muslim Brotherhood) की सदस्यता ले ली थी. जिसके बाद से उसने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया,
यहां तक कि अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए भयावह आतंकी हमले (9/11) की साजिश रचने
में भी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के साथ अल जवाहिरी का नाम निकलकर सामने आया था. तो चलिए
जानते हैं अल जवाहिरी से जुड़ी और कई बातें.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अफगानिस्तान के काबुल स्टेडियम में टी20 मैच के दौरान बम विस्फोट

कौन था अल जवाहिरी

अयमान अल-जवाहिरी का जन्म 19 जून 1951 में
मिस्र के गिजा नामक स्थान पर हुआ था. जवाहरी ने मिस्र के कैरो यूनिवर्सिटी से
मेडिकल की शिक्षा हासिल की थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो उसकी गिनती नामी सर्जन्स
में होती थी. बताया जाता है कि जवाहिरी के परिवार में सिर्फ जवाहिरी ही नहीं बल्कि
उसके घर के भी कई लोग डॉक्टर और रिसर्च स्कॉलर हैं. इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद (Egyptian Islamic Jihad) का
गठन अल जवाहिरी के द्वारा ही किया गया था. यह संगठन सेक्युलर शासन का पूर्ण विरोधी
था. इसने हमेशा ही इस्लामिक सरकार कायम करने का सपोर्ट किया. साल 1981 में मिस्र
के राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या के बाद जवाहिरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन
साल जेल में रहने के बाद वह सऊदी अरब ( Saudi Arabia) भाग गया था.

यह भी पढ़ें: NEOM city in Saudi Arabia: ‘ख्वाबों’ के इस शहर के बारे में जानें सबकुछ

अयमान अल जवाहिरी का परिवार

अमर उजाला की रिपोर्ट् की मानें, तो अरबी और
फ्रेंच बोलने वाले जवाहिरी ने साल 1978 में काहिरा विश्वविद्यालय की फिलॉसफी छात्रा
अजा नोवारी से शादी रचाई थी. लेकिन उसकी पत्नी अजा की 2001 में मृत्यु हो गई थी. जिसके
बाद जवाहिरी ने दूसरी शादी उमैमा हुसैन से कर ली थी. जवाहिरी के अगर बाल बच्चों की
बात की जाए तो उसके सात बच्चे हैं. जिनके नाम फातिमा, उमायमा, नाबिला, खडिगा, मोहम्मद, आयशा और नव्वर हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved