Home > VIDEO: अफगानिस्तान के काबुल स्टेडियम में टी20 मैच के दौरान बम विस्फोट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

VIDEO: अफगानिस्तान के काबुल स्टेडियम में टी20 मैच के दौरान बम विस्फोट

यह घटना काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में पामीर जाल्मी और बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स के बीच शेपजा क्रिकेट लीग के 22वें लीग मैच के दौरान हुई. उस वक़्त संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी भी मौजूद थे.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 29, 2022 06:27:44 New Delhi, Delhi, India

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में काबुल इंटरनेशनल
क्रिकेट ग्राउंड में बम धमाके की खबर सामने आई है. काबुल में शुक्रवार की शाम 29 जुलाई को
एक शापजा क्रिकेट लीग मैच के दौरान स्टैंड में बैठे प्रशंसकों के बीच एक बम फट गया.
अफगानिस्तान प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट के दौरान काबुल में यह आत्मघाती
धमाका हुआ है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक बंकर के अंदर सुरक्षित ले जाया गया. जब हमला
हुआ उस वक्त संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अधिकारी भी स्टेडियम में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Malala Day 2022: क्यों मनाया जाता है मलाला दिवस? जानें इतिहास और उद्देश्य

यह घटना काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में पामीर जाल्मी और
बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स के बीच खेले जा रहे शेपजा क्रिकेट लीग के 22वें लीग मैच के
दौरान हुई. स्टेडियम में जैसे ही बम फटा, सुरक्षाकर्मियों ने
तुरंत खिलाड़ियों की ओर भागें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. खिलाड़ियों
को स्टेडियम में ही बने बंकर में सुरक्षित ले जाया गया, जहां
खिलाड़ियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

India.com की खबर के मुताबिक अभी तक इस बम धमाके में किसी की मौत
की खबर नहीं है. हालांकि, मैच देखने आए लोगों में से चार दर्शक घायल
हो गए हैं. यह जानकारी अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने दी. इस सप्ताह
की शुरुआत में काबुल में कर्ता परवन गुरुद्वारे के पास एक बम विस्फोट हुआ था, जब
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने गुरुद्वारे पर हमला किया था. जिसमे
दर्जनों सिखों और तालिबान सदस्यों की मौत हो गयी थी.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका नहीं अब यहां होगा Asia Cup, 27 अगस्त से होगी 9 टीमों के बीच भिड़ंत

शेपेजा क्रिकेट लीग, जिसे आईपीएल टी20 लीग के रूप
में डिजाइन किया गया था, इसकी शुरुआत 2013 में अफगानिस्तान
क्रिकेट बोर्ड ने की थी. प्रारंभ में, टूर्नामेंट में
पांच टीमें शामिल थीं, और उद्घाटन संस्करण स्प्रिंगर टाइगर्स
द्वारा जीता गया था, लेकिन जैसे ही अफगानिस्तान उभरा. टूर्नामेंट
में देश के विभिन्न प्रांतों का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन और टीमों को जोड़ा गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved