Home > Shinzo Abe Shooting: JMSDF फोर्स पूर्व सदस्या था हमलावर, जानें ये क्या है
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Shinzo Abe Shooting: JMSDF फोर्स पूर्व सदस्या था हमलावर, जानें ये क्या है

  • जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या कर दी गई है
  • शिंजो आबे को गोली मारनेवाले शख्स का नाम यामागामी तेत्सुआ है
  • यामागामी तेत्सुआ मेरिटाइल सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) का पूर्व सदस्य है

Written by:Sandip
Published: July 08, 2022 01:19:48 New Delhi, Delhi, India

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की एक कैंपेन इवेंट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. जापान की स्थानीय मीडिया ने इस घटना की पुष्टि की है. वहीं हमले का वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ेंः जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर फायरिंग के बाद मची चीख पुकार, देखें VIDEO

रिपोर्ट के मुताबिक, हमला जापान के पश्चिमी क्षेत्र नारा में हुआ. जब शिंजो आबे उच्च सदन चुनाव से पहले एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. घटना में शामिल हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः शिंजो आबे से पहले विश्व के इन 5 बड़े नेताओं की हो चुकी है सरेआम हत्या

बताया जा रहा है कि, शिंजो आबे को गोली मारनेवाले शख्स का नाम ‘यामागामी तेत्सुआ’ (Yamagami Tetsuya) है जो जापान के मेरिटाइल सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) का पूर्व सदस्य है. इसके साथ ही वह स्थानीय यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी काम कर चुका है. यामागामी की उम्र 41 साल है जिसने शिंजो आबे पर दो गोलियां चलायी.

यह भी पढ़ेंः शिंजो आबे की वह ख्वाहिश जो 35 साल की शादीशुदा जिंदगी में पूरी नहीं हो पाई

गौरतलब है कि, जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) को जापान की नौसेना के रूप में जाना जाता है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद इंपीरयल जापानी नौसेना को हटाकर JMSDF का गठन किया गया था. इस संगठन में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Shinzo Abe Family, Net worth: जानें शिंजो आबे के परिवार में कौन-कौन है

आपको बता दें कि शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता थे. शिंजो आबे पीएम मोदी के खास दोस्तों में से एक थे. पिछले वर्ष (2021) ही भारत ने शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved