जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (ShinzoAbe) को 8 जुलाई 2022 को एक शख्स ने गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बताया गया है कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. यह जानकारी NHK चैनल के हवाले से सामने आई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Yamagami Tetsuya? जिसने शिंजो आबे पर चलाई थी गोली

पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पश्चिमी जापान के नारा शहर में गोली मारी गई थी, जिसके बाद वह एक भाषण के दौरान गिर पड़े थे. इसके बाद उनको तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.

यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव की तबीयत कैसी है? बेटी मीसा भारती ने दिया हेल्थ अपडेट

शिंजो आबे जापान के अब तक के सबसे प्रमुख और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले राजनेताओं में से एक थे. शिंजो आबे का मां योको किशी वर्ष 1957 से 1960 तक जापान के प्रधानमंत्री रह चुके नोबुसेकु किशी की बेटी है.

यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे का निधन, भाषण देते समय हत्यारे ने मारी थी गोली

शिंजो आबे के परिवार में कौन कौन?

शिंजो आबे की शादी साल 1987 में अकी मात्सुजाकी उर्फ ​​’अक्की’ आबे से हुई थी. उनके कोई बच्चे नहीं है.

यह भी पढ़ें: कौन थे शिंजो आबे?

शिंजो आबे कितनी संपत्ति के मालिक थे?

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे कुल की नेटवर्थ $10 मिलियन है. पूर्व प्रधानमंत्री के पास टोक्यो में कई जमीन और घर है. उनके पास कुछ भी प्रॉपर्टी है.जापान की राजनीति के साथ ही उन्होंने वहां की अर्थव्‍यवस्‍था को भी एक नया रंग दिया. आबे की आर्थिक नीतियों ने एक नए शब्‍द ‘आबेनॉमिक्‍स’ को जन्‍म दिया. भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों को इसकी तर्ज पर ही ‘मोदीनॉमिक्‍स’ नाम दिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री ने मार्च 2007 में राइट विंग राजनेताओं के साथ मिलकर एक बिल का प्रस्‍ताव रखा था. इस बिल के अनुसार अपने देश के युवाओं में जापान और गृहनगर के लिए प्‍यार को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की बातें थी.