Home > पेंटागन ने चेताया, चीन बढ़ा रहा अमेरिका तक पहुंच रखने वाले परमाणु हथियार
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Washington D.C., DC, USA

पेंटागन ने चेताया, चीन बढ़ा रहा अमेरिका तक पहुंच रखने वाले परमाणु हथियार

दावा किया गया कि ऐसा इजाफा करने के बाद भी चीन की परमाणु शक्ति अमेरिका के मुकाबले काफी पीछे रहेगी, जिसके पास करीब 3,800 परमाणु हथियार सक्रिय स्थिति में हैं और बाकी अन्य ‘रिजर्व’ में हैं.

Written by:
Published: September 02, 2020 03:49:21 Washington D.C., DC, USA

चीन ने इस दशक में परमाणु हथियारों के भंडार को संभावित तौर पर दोगुना करने और ऐसे बैलिस्टिक मिसाइलें तैयार करने की योजना बनाई है, जिनकी पहुंच अमेरिका तक हो. ‘पेंटागन’ ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया.

दावा किया गया कि ऐसा इजाफा करने के बाद भी चीन की परमाणु शक्ति अमेरिका के मुकाबले काफी पीछे रहेगी, जिसके पास करीब 3,800 परमाणु हथियार सक्रिय स्थिति में हैं और बाकी अन्य ‘रिजर्व’ में हैं.

अमेरिका के विपरीत, चीन के पास कोई परमाणु वायुसेना नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया कि इस अंतर को एक परमाणु वायु-प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करके भरा जा सकता है.

अमेरिकी प्रशासन ने चीन से आग्रह करता रहा है कि वह रणनीतिक परमाणु हथियारों को सीमित करने के लिए तीन-तरफा समझौते पर बातचीत करने में अमेरिका और रूस के साथ शामिल हो, लेकिन चीन ने इससे इंकार कर दिया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved