Home > Jacinda Ardern Net Worth in Hindi: जैसिंडा अर्डर्न के पास है कुल इतनी संपत्ति, सुनकर रह जाएंगे दंग!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Jacinda Ardern Net Worth in Hindi: जैसिंडा अर्डर्न के पास है कुल इतनी संपत्ति, सुनकर रह जाएंगे दंग!

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने घोषणा की है कि वह पीएम पद से इस्तीफा दे देंगी. अब कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि जैसिंडा अर्डर्न की नेटवर्थ कितनी है. तो आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

Written by:Kaushik
Published: January 19, 2023 04:49:02 New Delhi, Delhi, India

Jacinda Ardern Net Worth in Hindi: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने घोषणा की है कि वह पीएम पद से इस्तीफा दे देंगी. जैसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि वह अब चुनाव की मांग नहीं करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि वह फरवरी की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगी. मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी लेबर पार्टी के सदस्यों की एक मीटिंग में कहा है कि मेरे लिए समय आ चुका है. अगले 4 सालों तक कार्य करने की मेरे पास क्षमता नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्डर्न वर्ष 2017 में एक गठबंधन सरकार की प्रधानमंत्री बनीं. इसके बाद फिर 3 वर्ष बाद चुनाव में व्यापक जीत के लिए सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी का नेतृत्व किया. लेकिन हाल के चुनावों में उनकी पार्टी और व्यक्तिगत लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली. अब कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि जैसिंडा अर्डर्न की नेटवर्थ कितनी है. तो आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जैसिंडा अर्डर्न?

जैसिंडा अर्डर्न की नेटवर्थ

जैसिंडा अर्डर्न की कथित तौर पर कुल संपत्ति 25 मिलियन है.उन्होंने 2017 से न्यूजीलैंड की 40वीं प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी की नेता के रूप में काम किया है.

यह भी पढ़ें: जानें कौन थे ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले Louis Braille? 

कौन हैं जैसिंडा अर्डर्न?

जैसिंडा अर्डर्न न्यूजीलैंड (New Zealand) की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने 19 जनवरी 2018 को शपथ ली थी. 26 जुलाई 1980 को न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में जन्मी जैसिंडा केट लॉरेल अर्डर्न दो बेटियों में सबसे छोटी हैं. जब उनके पिता द्वीप में न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त बने, तब उन्होंने अपने मॉर्मन परिवार के साथ नियू जाने से पहले मुरूपारा में अपना पूर्व-विद्यालय जीवन बिताया.

यह भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है? उसमें कितने भारतीय थे

जब 2018 के आम चुनाव की बात आई, तो यह 45 सीटों वाली लेबर पार्टी और 58 सीटों वाली नेशनल पार्टी के बीच कांटे की टक्कर थी. लेबर के समर्थन में ग्रीन पार्टी की 7 सीटों के साथ भी, संसद में बहुमत हासिल करने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं थीं. इसका मतलब यह था कि यह न्यूज़ीलैंड फर्स्ट पार्टी के लिए नीचे था. कई हफ्तों के बाद, न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के नेता विंस्टन पीटर्स ने लेबर का समर्थन करने का विकल्प चुना. अर्डर्न को न्यूज़ीलैंड में अपनी घोषणा के समय पता चला कि वह इसकी 40वीं प्रधानमंत्री बनने वाली हैं, और 150 से अधिक वर्षों में सबसे कम उम्र की हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved