Home > ‘तीसरे World War में…’, रूसी विदेश मंत्री का Nuclear Bomb को लेकर बड़ा बयान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Moscow, Russia

‘तीसरे World War में…’, रूसी विदेश मंत्री का Nuclear Bomb को लेकर बड़ा बयान

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अगर कीव ने परमाणु हथियार हासिल कर लिया तो रूस को "वास्तविक खतरे" का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था.

Written by:Akashdeep
Published: March 02, 2022 11:53:07 Moscow, Russia

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने बुधवार को कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियार शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा.  

लावरोव ने कहा है कि अगर कीव ने परमाणु हथियार हासिल कर लिया तो रूस को “वास्तविक खतरे” का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा- 6 दिन के वॉर में 6000 रूसी मारे जा चुके हैं

यूक्रेन पर अपना आक्रमण शुरू करने के एक हफ्ते बाद रूस ने कहा कि उसकी सेना ने बुधवार को पहले बड़े शहर पर कब्जा कर लिया है. रूस ने दक्षिण में खेरसन को अपने अधीन ले लिया है. पश्चिमी देशों ने यूक्रेन का पक्ष लेते हुए रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. 

लगभग एक सप्ताह पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा अपने दक्षिणी पड़ोसी पर बड़े पैमाने पर आक्रमण का आदेश दिए जाने के बाद से आधे मिलियन से अधिक यूक्रेनियन देश छोड़कर भाग गए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: यूक्रेन में तिरंगे ने बचाई पाकिस्तान और तुर्की के लोगों की जान

यूक्रेन के शहरों में रूसी बमबारी जारी है, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में खारकीएव के दूसरे शहर के आसपास भारी क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाया गया है.

दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर खेरसन पर रूसी कब्जे को लेकर मिलीजुली खबरें आ रही हैं. रूस ने बुधवार की सुबह दावा किया था कि उसकी सेना ने इस शहर पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शहर पर अब भी यूक्रेन का नियंत्रण में है.

यह भी पढ़ें: इन 10 प्वाइंट में समझें यूक्रेन-रूस युद्ध का आप पर होगा कितना भयानक असर

बुधवार को एक वीडियो संबोधन में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को के आक्रमण के पहले छह दिनों में लगभग 6,000 रूसी मारे गए हैं, और क्रेमलिन उनके देश को बम और हवाई हमलों से नहीं जीत पाएगा. 

यह भी पढ़ें: Kyiv में अब कोई भारतीय नागरिक नहीं, 3 दिन 26 फ्लाइट है शेड्यूल- विदेश सचिव

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved