Home > इलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने की डील कैंसिल की, कंपनी ने कहा- अदालत ले जाएंगे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .San Francisco, CA, USA

इलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने की डील कैंसिल की, कंपनी ने कहा- अदालत ले जाएंगे

  • इलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए हुई 44 बिलियन डॉलर की डील तोड़ दी है.
  • मस्क ने ट्विटर पर फेक अकॉउंट की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है.
  • ट्विटर के चेयरमैन ने कहा है कि मस्क की कंपनी के साथ करार को पूरा करवाने के लिए अदालत का रुख करेंगे.

Written by:Akashdeep
Published: July 09, 2022 03:44:44 San Francisco, CA, USA

दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर खरीदने के लिए हुई 44 बिलियन डॉलर की डील तोड़ दी है. उन्होंने डील तोड़ते हुए ट्विटर पर फेक अकॉउंट की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है. ट्विटर के चेयरमैन ने कहा है कि मस्क की कंपनी के साथ करार को पूरा करवाने के लिए अदालत का रुख करेंगे.

यह भी पढ़ें: Elon Musk के 2 जुड़वां बच्‍चों का खुलासा, टेस्‍ला कर्मचारी ने दिया था जन्म 

इलॉन मस्क के वकीलों ने कहा है कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर नकली या स्पैम अकाउंट की सही जानकारी उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है. उनका कहना है कि ये कंपनी के प्रदर्शन को दर्शाने वाली बड़ी जानकारी है. 

टेस्ला और स्पेस एक्स के CEO इलॉन मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल महीने से ही कंपनी को खरीदने की चर्चा चल रही है जिसमें समय-समय पर नए मोड़ आते रहे हैं.  इलॉन मस्क ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनको फर्जी खातों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को हुआ मां की दोस्त से प्यार

ट्विटर और इलॉन मस्क के बीच हुई डील में आई इन नई दिक्कतों के चलते कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत का बड़ा गिराव आया है. ट्विटर और मस्क के बीच हुई डील में ब्रेकअप की फीस को एक अरब डॉलर रखा गया था. मतलब अगर समझौता टूटा तो मस्क कंपनी को इतनी रकम अदा करेंगे.  

इलॉन मस्क के डील से पीछे हटने के बाद ट्विटर ने कहा है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने बयान जारी करते हुए एक ट्वीट किया, “मिस्टर मस्क के साथ जो कीमत और शर्त तय हुई थी ट्विटर बोर्ड उस लेन-देन को पूरा करने को लेकर संकल्पबद्ध है.”

ब्रेट टेलर के इस ट्वीट का मतलब निकाला जा रहा है कि अब दोनों पक्ष डील को लेकर एक लम्बी कानूनी कार्रवाई से गुजरेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved