Home > द. कोरिया के पूर्व अफसर का दावा, किम जोंग उन कोमा में, बहन को दी गई कुछ कामों की कमान
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

द. कोरिया के पूर्व अफसर का दावा, किम जोंग उन कोमा में, बहन को दी गई कुछ कामों की कमान

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई-जुंग के पूर्व सहयोगी चांग सोंग-मिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के कोमा में जाने की बात की है. हालांकि अभी तक बीमारी के बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

Written by:
Published: August 24, 2020 01:03:56 New Delhi, Delhi, India

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग-उन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि वह कोमा में चले गए हैं. उनकी बहन किम यो-जोंग उनके कुछ कामों को संभाल रही हैं.

मिरर में छपी खबर के मुताबिक- दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई-जुंग के पूर्व सहयोगी चांग सोंग-मिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के कोमा में जाने की बात कही है.

चांग के मुताबिक- उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन कोमा में हैं, वह अभी जीवित हैं. इसलिए बहन को पूरी तरह से सत्ता नहीं सौंपी गई है.किम यो जोंग को सामने लाया जा रहा है, क्योंकि लंबे समय तक ऐसे पद खाली नहीं छोड़ा जा सकता.वैसे ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वह अपने भाई का सहयोग करती रही हैं. ये भी बता दें कि किम जोंग उन ने सार्वजनिक रूप से कभी भी किम यो जोंग को अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया है.

बता दें कि वह किम यो जोंग तनाशाह की करीबी और सरकार में पावरफुल मानी जाती हैं. किम यो जोंग के अधिकार बढ़ा दिए हैं, ये पहली बार तब पता चला था जब किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया सरकार पर हमला बोला था. उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत को लेकर भी किम यो जोंग काफी एक्टिव रहीं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved