Home > उत्तर कोरिया की मिलिट्री परेड में दिखी ‘सबसे बड़ी’ बैलिस्टिक मिसाइल, किम जोंग ने दुनिया को दी चेतावनी
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Seoul, South Korea

उत्तर कोरिया की मिलिट्री परेड में दिखी ‘सबसे बड़ी’ बैलिस्टिक मिसाइल, किम जोंग ने दुनिया को दी चेतावनी

  • उत्तर कोरिया में वर्कर्स पार्टी की 75वीं सालगिरह पर सैन्य परेड का आयोजन. 
  • उत्तर कोरिया ने नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल पेश की.
  • किम जोंग उन ने चेताया कि अगर धमकी दी गई तो उनका देश अपनी परमाणु शक्ति को ''पूरी तरह से सक्रिय करेगा.''

Written by:Akashdeep
Published: October 11, 2020 04:04:12 Seoul, South Korea

उत्तर कोरिया (North Korea) में शनिवार को भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने शिरकत की. परेड का आयोजन वर्कर्स पार्टी की 75वीं सालगिरह के मौके पर किया गया था.

किम जोंग उन ने चेताया कि अगर धमकी दी गई तो उनका देश अपनी परमाणु शक्ति को ”पूरी तरह से सक्रिय करेगा.” सैन्य परेड के दौरान मंच पर मौजूद किम ने यह चेतावनी दी. हालांकि, किम ने कार्यक्रम के दौरान सीधे तौर पर अमेरिका की आलोचना नहीं की.

इस दौरान, उत्तर कोरिया ने एक नए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के साथ ही कई अन्य हथियारों को पेश किया जो उसके शस्त्रों के बेड़े में हो रही बढ़ोत्तरी को दर्शाता है. 

उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ दल की 75वीं वर्षगांठ ऐसे समय में मनायी गई जबकि अमेरिकी चुनाव में चार सप्ताह से भी कम समय बाकी है.

किम ने देश की जनता को कोरोना वायरस काल का पूरी ताकत से सामना करने का संदेश भी दिया. साथ ही आग्रह किया कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ लगाए अमेरिका नीत प्रतिबंधों का एकजुट होकर सामना करें.

उत्तर कोरियाई नेता ने परमाणु कार्यक्रम को अपनी रक्षा के लिए महत्वपूर्ण करार देने के साथ ही कहा कि वह अपने सुरक्षा बलों के जरिए किसी विशिष्ट देश को निशाना नहीं बना रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा, किंतु ‘‘यदि कोई ताकत हमारी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाती है, तो उन्हें दंडित करने के लिए एहतियाती रूप से हम अपनी सबसे मजबूत ताकत को पूरी तरह से सक्रिय करेंगे.’’

पेयोंगयांग के किम इल सुंग स्कावयर पर सैन्य परेड के दौरान टैंक, बख्तरबंद वाहन, रॉकेट लांचर और बैलिस्टिक मिसाइलों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की गई.

सैन्य परेड में पहली बार संभवत: उत्तर कोरिया की अब तक की सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को पेश किया गया, जिसे 11 पहियों वाले वाहन पर लाया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved