Home > Indian Railways ने दी लोगों को बड़ी खुशखबरी! घटाए प्लेटफाॅर्म टिकट के दाम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways ने दी लोगों को बड़ी खुशखबरी! घटाए प्लेटफाॅर्म टिकट के दाम

भारतीय रेलवे ने लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दे डाली है. भारतीय रेलवे ने लोगों को राहत देते हुए प्लेटफाॅर्म टिकट के दाम घटा दिए हैं. चलिए डिटेल में जानते हैं.

Written by:Vishal
Published: November 05, 2022 01:10:37 New Delhi, Delhi, India

हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहायता से एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रा करते हैं. इसके लिए उन्हें प्लेटफाॅर्म पर छोड़ने और लेने आने वालों की संख्या भी बहुत अधिक होती है. दिवाली और छठ के त्योहार के दौरान इन प्लेटफाॅर्म पर पिछले दिनों भारी भीड़ आने की आशंका थी जिसके चलते विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफाॅर्म टिकटों (Platform Ticket Price Reduced) में बढ़ोतरी की गई थी. अब भारतीय रेलवे ने प्लेटफाॅर्म टिकटों को लेकर बड़ी राहत दी है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways में बिना टिकट कर सकेंगे यात्रा, जानें क्या है नियम

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर रेलवे ने प्लेटफाॅर्म टिकटों की कीमतों को घटा दिया है. अब ये पुराने रेट यानी कि 10 रुपये पर ही मिलेंगे. आपको मालूम हो कि दिवाली और छठ के दौरान इन टिकटों की कीमतों को बढ़ाकर 50 रुपये प्रति टिकट कर दिया गया था. उत्तर रेलवे ने 14 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली प्लेटफाॅर्म टिकटों की कीमतों को घटा दिया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को दी सलाह, तुरंत जानें वरना पड़ सकता है भारी

बता दें कि इन रेलवे स्टेशनों में लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघाई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव स्टेशन शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों पर अब आपको पुराने रेट पर ही प्लेटफाॅर्म टिकट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC Free Food: ट्रेन में मिलेगा मुफ्त में खाना, जानें कौन और कैसे ले सकता है फायदा

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि ‘कुल 14 रेलवे स्टेशन में प्लेटफाॅर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं. दिवाली और छठ पूजा के चलते कीमतें बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई थी जिसे अब कम कर दिया गया है.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved