Home > किसान घर ले लाएं सोलर पंप, 60 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऐसे बन जाएंगे लखपति
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

किसान घर ले लाएं सोलर पंप, 60 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऐसे बन जाएंगे लखपति

किसान अपने घर सोलर पंप लगाकर बहुत फायदे प्राप्त कर सकते हैं. सरकार सोलर पंप लगाने वालों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी देती है. चलिए आपको इसके अन्य फायदों के बारे में भी बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: June 22, 2022 09:45:30 New Delhi, Delhi, India

हमारे देश में बीते दिनों काशी राज्यों में बिजली संकट देखा गया इस समस्या का सीधा सर खेती किसानी पर भी पड़ा. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए किसानों को एक शानदार विकल्प मिल गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंपों पर सब्सिडी मुहैया कराती है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- असम में 46 विधायक, इसमें से 6-7 निर्दलीय

जानिए कितनी मिलती है किसानों को सब्सिडी

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान, किसान पंचायत, सहकारी समितियों का समूह सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन कर सकता है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को 60 प्रतिशत की सब्सिडी मुहैया कराती है. इसके अतिरिक्त लागत का 30 प्रतिशत लोन भी सरकार द्वारा दिया जाता है. किसानों को सिर्फ इस प्रोजेक्ट पर 10 प्रतिशत रुपया खर्च करना पड़ता है. इसके अलावा केंद्र सरकार किसानों को सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए 17.50 लाख रुपये का फंड भी देती है.

यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र विधानसभा भंग हो सकती है’, सियासी संकट के बीच संजय राउत का बयान

इस तरह किसान बन सकते हैं लखपति

सोलर पंप का इस्तेमाल खेतों की सिंचाई के अलावा बिजली उत्पादन में भी कर सकते हैं. अगर आपके पास 4 से 5 एकड़ जमीन है तो आप साल में लगभग 15 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन कर सकते हैं. बिजली विभाग द्वारा इसे लगभग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदने पर आप आराम से सालाना 45 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव हुए

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां जाएं

राज्य सरकारें और भारत सरकार साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित करती है. ऐसे में किसान अपने-अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क कर सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त किसान पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved