Home > BSNL का शानदार प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा खर्च की भी होगी बचत
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

BSNL का शानदार प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा खर्च की भी होगी बचत

  • बीएसएनएल की तरफ से अभी तक सिर्फ 3 जी की सेवाएं लागू हैं
  • अगर सिर्फ सिम को एक्टिव रखना है तो तुरंत इस प्लान से करें रिचार्ज
  • वार्षिक करीब 230 रुपयें में पूरा साल आपका सिम रहेगा एक्टिव

Written by:Ashis
Published: June 23, 2022 09:37:01 New Delhi, Delhi, India

आज के इस महंगाई के दौर में हर चीज महंगी होती
जा रही है. इसी क्रम में टेलीकॉम सेक्टर में भी आए दिन प्लान्स महंगे होते जा रहे
हैं. जिसके चलते एक सिम को ही एक्टिव रखना बड़ा काम हो गया है. तो सोचिए जिन्हें
एक से ज्यादा सिम एक्टिव रखना उनकी मजबूरी है या फिर जो लोग सिर्फ इनकमिंग रखना
चाहते हैं ऐसे लोगों को मजबूरन महंगे प्लान्स लेने पड़ते हैं. जिसके चलते उनपर
अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है. ऐसे में हम उनके लिए ऐसे प्लान की जानकारी लाए हैं
जिसका यूज़ करके वे लोग अतिरिक्त खर्च से बच सकेंगे. तो चलिए हम बताते हैं उन
प्लान्स के बारे में.

यह भी पढ़ें:BSNL का ये Long Validity प्लान है बेस्ट, रिचार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा

दरअसल बीएसएनएल कंपनी के द्वारा 19 रूपये का ऐसा
प्लान ऑफर किया जा रहा है. जिससे रिचार्ज करने के बाद आप 30 दिनों तक अपने सिम को
एक्टिव रख सकेंगे और ऐसे में अगर साल भर सिम एक्टिव का खर्च निकाला जाए, तो लगभग 228
रुपये की सालाना लागत आएगी. तो ऐसे में अगर आप एक से अधिक सिम एक्टिव रखना चाहते हो
तो आप बीएसएनएल की इस पैक के साथ जा सकते हैं. यह आपके लिए काफी किफायती साबित
होगा. इस प्लान का नाम वॉयस रेट कटर रखा गया है. इससे कॉल की दर 20 पैसे प्रति
मिनट हो जाती है. तो यह सिम एक्टिव की सुविधा देने के साथ साथ टैरिफ का भी काम
करेगा.

यह भी पढ़ें:BSNL के इस प्लान ने छुड़ाए सबके छक्के, 6 रुपये में रोज मिलेगा 1GB डेटा

वहीं अन्य कंपनियों के सिम एक्टिव रिचार्ज की
बात की जाए, तो उनके लिए आपको इसके मुकाबले दुगने चौगुने दाम चुकाने होंगे. इसलिए
अगर आप सिर्फ सिम को एक्टिव रखना या सिर्फ इनकमिंग रखना चाहते हैं तो यह एक बेहतर
ऑप्शन है. वहीं आपको बता दें कि बीएसएनएल अभी तक अपने उपभोक्ताओं को सिर्फ 3 जी की
ही सुविधा उपलब्ध करा रही है. बल्कि वहीं अन्य कंपनियां 4 जी की सुविधा मुहैय्या
कराती हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो माना जा रहा है कि जल्द ही बीएसएनएल भी
अपनी 4 जी सेवाएं स्टार्ट करने जा रही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved