Home > Asia Cup History: अबतक तीन ही टीम जीत सकी है एशिया कप, जानिए पूरा रिकॉर्ड
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

Asia Cup History: अबतक तीन ही टीम जीत सकी है एशिया कप, जानिए पूरा रिकॉर्ड

एशिया कप का आयोजन पहली बार वर्ष 1984 में किया गया था. (फोटो साभार: Twitter)

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 30 अगस्त से खेला जाएगा. एशिया कप का आयोजन पहली बार वर्ष 1984 में किया गया था. एशिया कप में अबतक केवल 3 टीमें ही चैंपियन बनी हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 12, 2023 10:00:00 New Delhi

Asia Cup History: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 30 अगस्त से खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए मेजबान टीम के अलावा बांग्लादेश ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार कब किया गया था? और अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी पर कब्जा किया है, भारत कितनी बार चैंपियन बना है. आइये जानते हैं सबकुछ.

यह भी पढ़ें: Cricket Rules: क्रिकेट में एक बल्लेबाज कितने तरीके से हो सकता है आउट? जानिए सभी नियम

एशिया कप टूर्नामेंट 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया, जिसके बाद इस टूर्नामेंट के कई मैच श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिए गए. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाली है.

एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान की टीम अपने सभी लीग मैच अपने घर में खेलेगी. हालांकि, श्रीलंका में उसका मुकाबला भारत से होगा.

एशिया कप का आयोजन पहली बार वर्ष 1984 में किया गया था. तब से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 15 सीजन आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने सबसे अधिक 7 बार खिताब जीता है जबकि श्रीलंका ने 6 बार ट्रॉफी जीती है. पाकिस्तान 3 बार चैंपियन बन चुका है.

यह भी पढ़ें: Most Runs in Asia cup 50 Over Format: Asia Cup के ODI फॉर्मेट में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप के पिछले 15 सीजन के इतिहास पर नजर डालें तो अबतक केवल 3 टीमें ही चैंपियन बनी हैं. बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है लेकिन अभी खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हैं.

टीम इंडिया ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता है. 5 साल पहले भारत ने आखिरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी. एशिया कप 2023  का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जाएगा. पिछले साल इसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. 1984 से 2014 तक यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में पहली बार साल 2016 में किया गया था जहां भारत ने ट्रॉफी जीती थी. साल 2022 में भी यह टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved