Home > Sim Card Fraud: अपने सिम कार्ड के साथ भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना पहुंच जाएंगे जेल!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Sim Card Fraud: अपने सिम कार्ड के साथ भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना पहुंच जाएंगे जेल!

सिम कार्ड किसी मोबाइल के लिए अहम होता है लेकिन इसका इस्तेमाल आपको खुद ही करना चाहिए. भूलकर भी अगर आपने इसे किसी को दे दिया तो नुकसान आपका ही होगा. इसलिए सिम कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए.

Written by:Sneha
Published: December 13, 2022 11:22:54 New Delhi, Delhi, India

Sim Card Fraud: स्मार्टफोन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सिम कार्ड (Sim Card) होता है जिसके जरिए ही लोग किसी से फोन पर बात करते हैं. इसके साथ ही आप उस सिम से मैसेज भी कर सकते हैं, व्हाट्सऐप (WhatsApp) चला सकते हैं. सिम कार्ड के साथ कई बार लोग लापरवाही कर जाते हैं और बाद में उन लोगों को समस्या हो जाती है. शायद आपको यकीन ना हो लेकिन ये सच है कि अगर सिम कार्ड के साथ लापरवाही की जाती है जो उपभोक्ता को जेल भी जाने की नौबत आ सकती है.

यह भी पढ़ें: Twitter पर किसे मिल रहा है Golden Tick? जानें ये Blue Tick से कितना अलग है

सिम कार्ड के साथ भूलकर भी ना करें ये गलती

अगर सिम कार्ड आपके नाम पर है तो उसका उपयोग सिर्फ आपको ही करना चाहिए. वरना आप जालसाजी का शिकार हो सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा. जब तक इसका पता चलेगा, तब तक आपके घर पुलिस आ जाएगी. ऐसा आजकल हो रहा है कि लोग अपना सिम कार्ड दूसरों को दे देते हैं और बाद में उसका गलत इस्तेमाल होता है जिसके कारण सिम कार्ड जिसके नाम पर इश्यू हुआ था उसको पुलिस पकड़ती है.

यह भी पढ़ें: E-SHRAM Card: अब अपने मोबाइल पर बनाएं श्रमिक कार्ड, बस कर लें ये काम

दूसरे को सिम कार्ड देने पर आप मुश्किल में फंस सकते हैं. सिम कार्ड की डुप्लीकेसी भी खूब चल रही है जिसमें आप सिम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं और उसका उपयोग करने लते हैं. सिम कार्ड में आने वाली समस्या के लिए आपके हमेशा कंपनी के कस्टमर केयर को ही कॉल करें. वरना जालसाजी का शिकार हो सकते हैं और इसको लेकर आपको समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Call Record होने के दौरान मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सतर्क

अगर आप अपना सिम कार्ड कहीं रखकर भूल जाते हैं तो ऐसी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है. आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है औ अगर इसका इस्तेमाल गैर कानूनी हुआ तो जेल जाने की नौबत आ सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved