Home > Har Ghar Tiranga अभियान से जुड़ने के लिए जरूरी है रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे-क्या करें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Har Ghar Tiranga अभियान से जुड़ने के लिए जरूरी है रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे-क्या करें

भारत सरकार द्वारा शनिवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान के तहत सभी देशवासियों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराना होगा, लेकिन अभियान से जुड़ने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ेगा. चलिए आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 13, 2022 11:26:10 New Delhi, Delhi, India

भारत सरकार ने शनिवार 13 अगस्त 2022 को ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरुआत की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के साथ जुड़ने से पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. सिर्फ घर पर तिरंगा फहराने से ही आप हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा नहीं बन सकते. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन जरूर करना होगा.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga अभियान में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे, घर पर लहराया तिरंगा

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, घर या ऑफिस की छत पर तिरंगा फहराने से पहले आपको हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे. होम पेज पर आपको PIN A Flag ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक कर देना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. यहां आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

यह भी पढ़ें: किन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त, यहां जानें

अगर आप अपना मोबाइल नंबर नहीं देना चाहते तो आप गूगल अकाउंट को भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. यहां से आपको लोकेशन एक्सिस देना होगा. लोकेशन एक्सिस देने के बाद आपको PIN A Flag In Your Location पर क्लिक करना होगा. साथ ही यहां पर लोकेशन पर Virtual Flag को भी जगह दे सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day पर OLA लॉन्च कर सकती है पहली Electric Car, देखें Video

जानिए कैसे कर सकते हैं सेल्फी अपलोड

सेल्फी अपलोड करने के लिए आपको कुछ स्पेशल नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए आपको हर घर तिरंगा वेबसाइट पर ‘अपलोड सेल्फी’ का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के साथ ही आपको कंप्यूटर या मोबाइल के स्टोरेज को ओपन करना पड़ेगा. यहां से आप अपनी तस्वीर देख सकते हैं. आप जिस भी तस्वीर को अपलोड करना चाहते हैं उसे आसानी से अपलोड कर सकते हैं. लाजवाब सेल्फी को इस वेबसाइट पर लगाया भी जा रहा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved