Home > अब YouTube Shorts से कर सकेंगे शॉपिंग, जानें इस सुविधा के बारे में एक-एक बात
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

अब YouTube Shorts से कर सकेंगे शॉपिंग, जानें इस सुविधा के बारे में एक-एक बात

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब जल्द ही एक नया बदलाव करने वाला है. अब यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए भी शॉपिंग कर सकेंगे. चलिए इस सुविधा के बारे में सब कुछ बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: November 16, 2022 05:54:44 New Delhi, Delhi, India

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) अपने प्लेटफाॅर्म पर नया बदलाव करने वाला है. यूट्यूब ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि प्लेटफाॅर्म जल्द ही यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) के लिए नए शॉपिंग (Shopping) फीचर को शामिल करेगा. इस फीचर में एफिलिएट मार्केटिंग और शॉर्ट्स के माध्यम से टैग किए गए प्रोडक्ट को खरीदने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि फिलहाल इस फीचर को अमेरिका और भारत सहित कई देशों में टेस्ट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Meta India के Head के बाद अब WhatsApp India हेड ने भी दिया इस्तीफा

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की सहायता से इनफ्लुएंसर्स शॉर्ट वीडियोज में ही अपने प्रोडक्ट को टैग कर सकेंगे जिससे युवक को प्रोडक्ट खरीदने में आसानी होगी. बता दें कि इस सुविधा को फिलहाल यूएस के कुछ चुनिंदा इनफ्लुएंसर्स के लिए जारी किया गया है. वहीं, अमेरिका, भारत, ब्राजील, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है. आप यूट्यूब के इस नए फीचर से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये प्लेटफॉर्म जल्द ही ई-काॅमर्स फील्ड में भी हाथ आजमाने पर विचार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से कर सकेंगे रिचार्ज, जानें कैसे

आपको मालूम हो कि पिछले हफ्ते ही शॉर्ट वीडियो प्लेटफाॅर्म टिक टाॅक ने भी अपने ऐप पर शॉपिंग प्रोग्राम की टेस्टिंग शुरू की. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूट्यूब, टिक टॉक के फीचर्स सुविधा को कॉपी करके शॉर्ट वीडियो कंपटीशन में बना रहना चाहता है.

यह भी पढ़ें: Credit Card को बंद या कैंसिल करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल, जानें प्रॉसेस

एक और बात आपको बता दें कि गूगल ने यूट्यूब शॉर्ट्स टीवी के लिए ग्लोबली अपडेट जारी कर दिया है. यूट्यूब स्मार्ट टीवी ऐप से अब आप वर्टिकल स्टाइल में वीडियो का आनंद उठा सकेंगे. इसके जरिए अब आपको 1 मिनट या उससे कम के वीडियो ही देखने को मिलेंगे. मोबाइल ऐप में 60 सेकंड के वीडियो देखने का ही अवसर मिलता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved