Home > अब Disney+ Hotstar मिलेगा बिल्कुल मुफ्त, जानें जियो, एयरटेल और VI का नया प्लान
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब Disney+ Hotstar मिलेगा बिल्कुल मुफ्त, जानें जियो, एयरटेल और VI का नया प्लान

IPL 2022 सीजन भी जोरों पर हैं और यह अब और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. हम आपको अब कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जो न केवल आईपीएल मैच देखने के लिए डाटा देगा, बल्कि Disney+Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन भी देगा.

Written by:Stuti
Published: April 05, 2022 10:52:53 New Delhi, Delhi, India

टेलिकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर शानदार प्लान पेश करती है. ग्राहक सभी प्लान्स के बारे में जानकारी के लेने के बाद ही ऐसी प्लान को चुनता है, जो उसके लिए फायदेमंद हो. IPL 2022 सीजन भी जोरों पर हैं और यह अब और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. हम आपको अब कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जो न केवल आईपीएल मैच देखने के लिए डाटा देगा, बल्कि डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) का सालाना सब्सक्रिप्शन भी देगा.

यह भी पढ़ें: Jio लाया शानदार ऑफर, डाटा के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, देख सकेंगे IPL 2022

जियो का 499 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको मात्र 499 रुपये में कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. यह प्लान Disney+Hotstar मोबाइल का सालाना सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. 499 वाला यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इसमें यूजर को कुल 56GB डाटा मिलता है. इस प्लान में 2GB डेली का डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही हैं. इसके अलावा, रोजाना के 100 SMS मिलते हैं. प्लान के साथ जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Vi लेकर आया यूजर्स के लिए कमाल का ऑफर, सस्ते रिचार्ज में भरपूर डाटा

एयरटेल का 499 रुपये का प्लान

एयरटेल के प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 499 रुपये वाले प्लान से की जा सकती है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ डेली 2GB डाटा देता है. प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं. एड-ऑन बेनिफिट्स में 1 साल के लिए Disney+ Hostar सब्सक्रिप्शन शामिल है. अमेजन प्राइम वीडियो का 1 महीने का ट्रायल (प्रति उपयोगकर्ता एक बार) और अपोलो 24/7, शॉ अकादमी और विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office ने शुरू की नई सेवा, अब घर बैठे PPF समेत अन्य योजनाओं में करें निवेश

वोडाफोन आइडिया का प्लान

499 रुपये वाला वोडाफोन-आइडिया (VI) का प्लान एयरटेल और जियो की तरह ही है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इसमें यूजर को कुल 56GB डाटा मिलता है. इस प्लान में 2GB डेली का डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही हैं. इसके अलावा, रोजाना के 100 SMS मिलते हैं. वोडाफोन आइडिया की यह अनूठी पेशकश है जिसे “बिंज ऑल नाइट” कहा जाता है. सब्सक्राइबर्स बिना पैक डिडक्शन के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सर्फ, स्ट्रीम और शेयर कर सकेंगे. इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोलओवर, Disney+ Hostar का सालाना सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को आज के बाद नहीं मिलेगा रिचार्ज करने पर Cashback, तुरंत उठाए फायदा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved