Home > Nokia ने लॉन्च किया बेहद कम कीमत में मोबाइल फोन, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Nokia ने लॉन्च किया बेहद कम कीमत में मोबाइल फोन, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

  • नोकिया ने कम कीमत में बेहतरीन मल्टीमीडिया फोन लॉन्च किया है.
  • इस फोन में आपको कम कीमत में बहुत मिल सकता है.
  • नोकिया का ये मोबाइल हर किसी के बजट में  आ सकता है.

Written by:Sneha
Published: April 26, 2022 12:43:21 New Delhi, Delhi, India

मोबाइल की जरूरत आज के समय में हर किसी को होती है. अपने प्रियजनों से कनेक्ट रहने के लिए मोबाइल चाहिए होता है लेकिन बहुत से लोग ज्यादा दाम होने के कारण फोन नहीं खरीद पाते हैं. मगर Nokia आपको ऐसा मौका देता है कि कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल फोन आप रख सकें. नोकिया ने हाल ही में ऐसा ही मोबाइल लॉन्च किया है जिसे आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इस मोबाइल की कीमत और बाकी फीचर्स क्या हैं?

यह भी पढ़ें: कहीं आपकी सिम का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा? ऐसे चेक करें

Nokia 105 Plus के फीचर्स कैसे हैं?

नोकिया कंपनी ने Nokia105Plus मॉडल मात्र 1399 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी ने आधिकारिक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस फीचर फोन में सभी सुपरस्टार फीचर हैं. नोकिया 150 प्लस 1399 रुपये में उपलब्ध है. कॉल रिकॉर्डिंग अपने आप होगी, लंबी बैट्री लाइफ है और एमपी3 म्यूजिक प्लेयर भी इस फोन में है.’

अगर आप 1500 के अंदर फोन खरीदना चाह रहे थे तो नोकिया 150 प्लस सबसे बेस्ट मोबाइल फोन है. यह मोबाइल भारत में बना है और इस मोबाइल को आप नोकिया के आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. कंपनी आपको मजबूत बॉडी के साथ स्क्रैच रजिस्टेंट डिजाइन और एक साल की रिप्लेस्मेंट की गारंटी भी देती है.

यह भी पढ़ें: Android स्मार्टफोन यूजर्स 11 मई से कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे, जानें वजह

1.77 इंच की स्क्रीन के साथ बना नोकिया 150 प्लस 2G मोबाइल है जो S30+ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको करीब 2 हजार कॉन्टैक्स और 500 एसएमएस सेव करने का स्पेस मिलता है. इस फोन में पॉपुलर स्नेक गेम और वायरलेस एफएम रेडियो भी मिलता है.

अगर इसकी बैट्री की बात करें तो 1 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाता है और करीब 12 घंटों तक या उससे भी ज्यादा आप इसे चला सकते हैं. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी दिया गया है. इस फोन में आपको बिल्ट इन एलईडी टॉर्च भी मिलता है. इस मोबाइल को हर बजट वाले आसानी से खरीदकर चला सकते हैं. इसमें दो सिम का इस्तेमाल भी आ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp लेकर आ रहा है नया अपडेट, अब आप छुपा सकेंगे लास्ट सीन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved