Home > Jio का सबसे सस्ता प्लान 91 रुपये, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा डेटा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Jio का सबसे सस्ता प्लान 91 रुपये, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा डेटा

  • रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है
  • रिलायंस जियो का सस्ता प्लान 100 रुपये से भी कम का है
  • 91 रुपये के प्लान में कई सारी चीजें ग्राहकों को मिलेगी

Written by:Sandip
Published: December 20, 2021 04:58:04 New Delhi, Delhi, India

पिछले महीने टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की दरों में इजाफा किया था. इसमें रिलायंस जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सभी कंपनियां शामिल हैं. लेकिन अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां नए-नए रिचार्ज प्लान लेकर आ रही है. इस बीच रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये से कम दाम वाला एक प्लान लॉन्च कर दिया है. ये प्लान 91 रुपये का है जिसमें काफी सारी चीजें ग्राहकों को मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp KBC में कहीं आपने तो नहीं कर दी ये गलती? मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

91 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी. इसमें कॉलिंग 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) है. यानी आप वैलिडिटी तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल कर सकते हैं.

आपको बता दें, 91 रुपये के इस प्रीपेड टैरिफ प्लान खास कर Jio Phone यूजर्स के लिए है जिसमें एक ​महीने की वैधता मिलती है. हालांकि पुराने प्लान की तुलना में यह लगभग 21 रुपये महंगा है लेकिन दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले अब भी सस्ता है.

यह भी पढ़ेंः Alert! भारत में Google पर गलती से भी ये चीजें ना करें सर्च, वरना पड़ सकता है भारी

इस प्लान (Plan) में ग्राहकों को 50 SMS की भी सुविधा दी जाएगी. इंटरनेट की बात करें तो इस प्लान में आपको रोजाना 100 एमबी डेटा मिलेगा. रिलायंस जियो (Jio) आपको इस प्लान के तहत 200 एमबी अतिरिक्त डेटा भी मुहैया कराएगा. कुल मिलाकर इस प्लान में आपको 28 दिन के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है. अगर इस प्लान को ओवरऑल देखा जाए तो यह उन लोगों के लिए शानार है, जिनका इंटरनेट का यूज ज्यादा नहीं है और वे सस्ते प्लान (Cheapest Plan) की तलाश में रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः कहीं आपके पास तो नहीं है नकली Pan Card? इन 8 स्टेप्स से पता चलेगी असलियत

91 रुपये वाले इस प्लान में JioTV, Jio Cinema, Jio Security और ​Jio Cloud जैसी सेवाएं फ्री में मिलती है. आप जियो सीनेमा जैसी सेवाओं को आप केबल के माध्यम से टीवी पर कास्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अगले वित्त वर्ष New Wage Code के लागू होने की उम्मीद, 13 राज्यों ने तैयार किया मसौदा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved