Home > Independence Day 2022: WhatsApp पर कैसे भेजें Stickers और GIF, जानें तरीका
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Independence Day 2022: WhatsApp पर कैसे भेजें Stickers और GIF, जानें तरीका

स्वतंत्रता दिवस को मनाने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने प्रियजनों को वॉट्सऐप पर शुभकामनाएं भेजें. यहां जानें WhatsApp पर स्टिकर या GIF ऐड और शेयर करने का तरीका जानें.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 15, 2022 06:50:09 New Delhi, Delhi, India

भारत में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बहुत ही
धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन को मनाने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप
अपने प्रियजनों को वॉट्सऐप (WhatsApp) पर शुभकामनाएं भेजें. वॉट्सऐप पर कोई विशिष्ट
स्वतंत्रता दिवस की स्टिकर नहीं है लेकिन आप एंड्रॉइड (Android) या आईओएस  (IOS) डिवाइस पर आसानी से
थर्ड पार्टी स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं. तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से 15
अगस्त के स्टिकर्स और GIF को डाउनलोड कर भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022 Wishes, Quotes, Messages: स्वतंत्रता दिवस की अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

वॉट्सऐप पर स्वतंत्रता दिवस स्टिकर
कैसे डाउनलोड करें

-वॉट्सऐप स्टिकर भेजने के लिए,
Google Play Store पर जाएं  Sticker.ly एप्प डाउनलोड करें.

-स्टिकर ऐप इंस्टॉल करने के बाद,
इसे खोलें और ‘ओपन
स्टिकर पैक’ विकल्प पर क्लिक करें.

-आपको स्वतंत्रता दिवस स्टिकर की एक
सूची मिल जाएगी. जिन्हें आप उपयोग करना चाहते हैं उन्हें चुनें और अपने स्टोर में
डाउनलोड करने के लिए प्रत्येक स्टिकर पैक के दाईं ओर ‘प्लस’ आइकन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: गूगल ने खास अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस, डूडल बनाकर भारत की संस्कृति को दर्शाया

-ऐप वॉट्सऐप सहित कई विकल्प दिखाएगा
जहां आप इन स्टिकर को ऐड कर सकतें हैं. इन स्टिकर पैक को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में
जोड़ने के लिए व्हाट्सएप पर क्लिक करें.

-पुष्टि करें और ‘ADD’ विकल्प पर टैप करें. आप व्हाट्सएप के अंदर स्टिकर सेक्शन में
स्टिकर पैक देख सकेंगे.

-एक बार आपके वॉट्सऐप स्टोर पर
स्टीकर ऐड हो जाने के बाद आप इसे शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: पीएम मोदी ने 9वीं बार किया ध्वजारोहण, देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस 2022 GIF कैसे शेयर करें?

-वॉट्सऐप में चैट खोलें.

-चैट बार के दाईं ओर स्टिकर आइकन पर
क्लिक करें.

-GIF ऑप्शन पर टैप करें.

-GIF बटन के बाईं ओर स्थित आवर्धक लेंस
विकल्प पर क्लिक करें.

-सर्च बार में इंडिपेंडेंस डे या 15 अगस्त टाइप करें.

-उस GIF पर टैप करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं और फिर सेंड आइकन पर टैप करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved