Home > दिल्ली वाले अब DTC बस को कर सकेंगे ट्रैक, बस स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली वाले अब DTC बस को कर सकेंगे ट्रैक, बस स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार

  • दिल्ली वालों को फोन पर ही बस की लाइव लोकेशन मिल जाएगी
  • बस स्टॉप पर यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगा
  • दिल्ली सरकार ने गूगल के साथ मिलकर नई योजना शुरू की है

Written by:Sandip
Published: July 14, 2021 07:20:56 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें बस स्टॉप पर इंतजार नहीं करना होगा. बल्कि वह घर बैठे ही DTC बस को ट्रैक कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने गूगल के साथ मिलकर दिल्ली की पब्लिक बसों के रियल टाइम इंफॉर्मेसन को गूगल मैप पर लाने की शुरुआत की है.

दिल्ली में आमतौर पर बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे लोगों को इस बात की जानकारी ठीक से नहीं मिल पाती कि कौन-सी बस कितने बजे आएगी और उसका किराया कितना होगा. लेकिन अब ये सारी जानकारी लोगों को उनके फोन पर ही मिल जाया करेगी.

यह भी पढ़ेंः वाईफाई पासवर्ड नहीं है तो इस ट्रिक से करें आसानी से कनेक्ट

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की मुफ्त बिजली की सियासत, उत्तराखंड के बाद गोवा को भी 300 यूनिट फ्री देने वादा

दरअसल, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने गूगल मैप के साथ मिलकर एक योजना की शुरुआत की है, जिसमें गूगल मैप पर ही अब आपको बस स्टॉप पर कौन-सी बस कितनी देरी से आएगी और बस कहां तक पंहुची है इस बात की जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको अपनी डेस्टीनेशन पर पंहुचने के लिए कौन-सी बस पकड़नी है या वहां तक का किराया कितना होगा ये सारी जानकारियां गूगल मैप की ऐप पर ही मिल जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः DA बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारी समझें सैलरी का गणित, कितनी मिलेगी रकम

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट की कुछ बसों को गूगल मैप से जोड़ दिया गया है. इसके लिए गूगल के साथ करार किया गया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोगों को बसों को लेकर कोई परेशानी न झेलनी पड़े. फिलहाल 3000 बसों को गूगल मैप से जोड़ा गया है जबकि इसके बाद 3700 और बसों को भी इससे जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway: सफर के दौरान यात्रियों की इस गलती पर हो सकती है 3 साल की सजा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved