Home > NIC पर साइबर हमला, दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कहा- नहीं हुई डेटा की चोरी
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

NIC पर साइबर हमला, दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कहा- नहीं हुई डेटा की चोरी

  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) पर साइबर हमला किया गया है.
  • NIC ने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है.
  • पुलिस के मुताबिक, डाटा को नुकसान नहीं हुआ है.

Written by:Sandip
Published: September 18, 2020 02:43:19 New Delhi, Delhi, India

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) पर साइबर हमला किया गया है. एक संदिग्ध मालवेयर के हमले के बाद कर्मचारियों को दिक्कत उठानी पड़ी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि संदिग्ध मालवेयर हमले को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की शिकायत के बाद उसने एक मामला दर्ज किया है . कंप्यूटर पर आधिकारिक ई-मेल अकाउंट तक पहुंच में एक कर्मचारी को दिक्कतें आने के बाद एनआईसी ने शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि किसी तरह के डेटा की चोरी नहीं हुई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनआईसी के एक कर्मचारी के आधिकारिक आईडी पर एक ई-मेल भेजा गया और लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐसा लगा कि उस कंप्यूटर में मालवेयर सेट हो गया. एनआईसी ने दावा किया है कि डाटा को नुकसान नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया कि एनआईसी की शिकायत पर सितंबर के पहले सप्ताह में प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की और स्रोत की पहचान की .

हालांकि, पुलिस ने बताया कि फिलहाल वे स्रोत का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि मामले में आगे जांच की जा रही है.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बड़े कार्यालयों में साइबर सेंधमारी के बारे में मीडिया के कुछ धड़े में आयी खबरें बेबुनियाद हैं और मौजूदा जांच से उसका संबंध नहीं है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय का एनआईसी केंद्र और राज्य सरकारों, जिलों और अन्य सरकारी विभाग को डिजिटल बुनियादी ढांचा मुहैया कराता है और ई-गवर्नेंस परियोजनाओं में मदद करता है .

एक बयान में दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) अनिल मित्तल ने कहा, ‘‘एक कर्मचारी ने हाल में बताया था कि एनआईसी द्वारा प्रदान किए गए आधिकारिक ई-मेल अकाउंट तक पहुंच में दिक्कतें आ रही हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनआईसी ने पाया है कि अज्ञात साइबर तत्वों ने इसमें सेंध लगाने का प्रयास किया लेकिन मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र से इसकी पहचान कर ली गयी. ’’

मित्तल ने कहा कि एहतियात के तौर पर मामले की औपचारिक जांच शुरू की गयी और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में एक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved