Home > Android Mobile यूजर्स इन 17 ऐप्स को तुरंत फोन से हटाएं, बन सकता है मुसीबत
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Android Mobile यूजर्स इन 17 ऐप्स को तुरंत फोन से हटाएं, बन सकता है मुसीबत

  • फालतू या अपरिचित ऐप्स को तुरंत मोबाइल से डिलीट कर दें
  • Unknown ऐप्स के जरिए बैंक डिटेल्स और डाटा चोरी होने का खतरा होता है 
  • Fonearena के बताए इन 17 ऐप्स से रहना होगा सतर्क 

Written by:Ashis
Published: June 20, 2022 12:37:31 New Delhi, Delhi, India

आज के इस दौर में सारी चीजें स्मार्टफोन में ही
उपलब्ध हो गई हैं. शॉपिंग करने से लेकर पढ़ाई तक आप संबंधित ऐप का इस्तेमाल करके
उस कार्य को आराम से घर बैठे कर सकते हैं. लेकिन जहां यह काफी सुविधाजनक है, उतना
ही यह खतरनाक भी साबित हो सकता है. जी हां आज के समय में कई ऐसे ऐप्स आ गए हैं, जो
अनवांटेड क्लिक मात्र से आपके फोन में डाउनलोड हो जाते हैं और फिर आपके फोन में
सेंध लगाने का काम करते हैं. जी हां अगर इस तरह क ऐप्स आपके फोन में मौजूद हैं तो
समझिए कि आप बड़े रिस्क में है. तो आपको तुरंत इन ऐप्स को अनइंस्टाल करके अपने फोन
को सुरक्षित करना चाहिए. तो चलिए बताते हैं कि किन ऐप्स को लेकर अलर्ट रहना जरुरी है.

यह भी पढ़ें:Instagram से DP अब आसानी से होगी डाउनलोड, ये Easy Steps करेंगे आपकी मदद

Fonearena की तरफ से जारी रिपोर्ट्स की तरफ से 17 खतरनाक ऐप्स के
इस्तेमाल पर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है. दरअसल अक्सर लोग ऐप डाउनलोड
करते समय वह ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ है और इसकी रेटिंग कितनी है, यह देखकर ऐप पर
विश्वास कर लेते हैं और यहीं पर वह धोखा खा जाते हैं. इन ऐप्स के आपके फोन में
होने पर आपकी प्राइवेसी खत्म होने का डर बना रहता है. इनका प्रयोग करके हैकर्स कभी
भी आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं और तो और आप का डाटा भी सेफ नहीं है.
चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन कौन से ऐप्स हैं, जिनसे सतर्क रहना बहुत जरूरी है.
ये रही वो लिस्ट –

ओरिजिनल मैसेंजर

Pellet Messages

Smart की-बोर्ड

4K वॉलपेपर

स्पेशल फोटो एडिटर

यह भी पढ़ें:कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, जिसपर WhatsApp ने 16 लाख अकाउंट बंद किए

PSD Auth प्रोटेक्शन

RGB इमोजी
की-बोर्ड

कैमरा ट्रांसलेटर प्रो

फास्ट पीडीएफ स्कैनर

एयर बैलून वॉलपेयर

डॉक्यूमेंट मैनेजर

यह भी पढ़ें:इन टिप्स को जरूर करें फाॅलो, वरना खाली हो सकता है आपका Bank Account

क्वॉइन ट्रैक लोन-ऑनलाइन लोन

कूल कॉलर स्क्रीन

कलर मैसेंज

ठग फोटो एडिटर

Anime वॉलपेपर

Peace SMS

Happy Photo
collage

यह भी पढ़ें:अपने मोबाइल को हैकर्स से बचाना है? आज ही डिलीट कर दें ये Applications

यह ऐप्स काफी खतरनाक हैं, इनको तुरंत अपने फोन
में चेक करें. अगर इनमें से कोई ऐप या कोई अन्य अनवांटेड ऐप दिखता है, तो तुरंत
उसे अनइंस्टॉल मार दें. वरना आप बड़े फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. आपकी प्राइवेसी
से लेकर सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स तक जो जो फोन में मौजूद है, सब कुछ खतरें में है.
तुरंत इस तरह के सभी ऐप्स को हटाकर फोन को सुरक्षित करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved