Home > Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी अपने ग्राहकों को दिया झटका, सभी प्लान की रेट में बढ़ोतरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी अपने ग्राहकों को दिया झटका, सभी प्लान की रेट में बढ़ोतरी

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी अपने ग्राहको को बड़ा झटका देते हुए अपने सभी टैरिफ प्लान की रेट में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. इसमें मोबाइल कॉल और डेटा प्लान शामिल हैं.

Written by:Sandip
Published: November 23, 2021 02:03:56 New Delhi, Delhi, India

एयरटेल (Bharti Airtel) ने बीते दिन अपने ग्राहकों को झटका देते हुए कई प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसमें टैरिफ वॉयस प्लान, अनलिमिटेड वॉयस बंडल और डेटा टॉप-अप जैसे प्लान्स शामिल हैं. वहीं, अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी अपने ग्राहको को बड़ा झटका देते हुए अपने सभी टैरिफ प्लान की रेट में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. इसमें मोबाइल कॉल और डेटा प्लान शामिल हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई दर 25 नवंबर से प्रभावी होंगी. वहीं एयरटेल ने 26 नवंबर को नई दर लागू करने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः Airtel यूजर्स को जोरदार झटका, प्रीपेड प्लान की कीमत में 501 रुपये तक की बढ़ोतरी

कंपनी ने 28 दिनों की अवधि के लिए रिचार्ज का न्यूनतम मूल्य 25.31 प्रतिशत बढ़ाकर 79 रुपये से 99 रुपये कर दिया है.

वोडाफोन आइडिया ने लोकप्रिय अनलिमिटेड श्रेणी के प्लान की दरों में 20-23 प्रतिशत की बढ़ोतरी की.

बयान में कहा गया कि 28 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन एक जीबी डेटा सीमा वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत 25 नवंबर से 269 रुपये होगी. फिलहाल इसकी कीमत 219 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः EPFO के नए फैसले से नौकरी बदलने वालों को होगा फायदा, ट्रांसफर नहीं करना होगा PF अकाउंट

इसके अलावा, 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा के साथ 84 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 599 रुपये के बजाय 719 रुपये होगी.

बयान में कहा गया कि 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा वाले 365 दिनों के प्लान की कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,899 रुपये हो जाएगी. फिलहाल इसकी कीमत 2,399 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः PF claim status: कैसे चेक करें अपने पीएफ का क्लेम स्टेटस? आसान स्टेप्स में जानें

कंपनी ने कम मूल्य वाले डेटा टॉप अप की कीमत में भी करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

वोडाफोन आइडिया की यह घोषणा भारती एयरटेल द्वारा दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के एक दिन बाद आई है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: इस क्रिकेट को देखकर सचिन तेंदुलकर भी रह गए हैरान, कहा- ‘इसे क्या नाम दोगे’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved