Home > WTC Final: भारत पर फॉलोऑन का खतरा, टीम अपने नाम करेगी ऐसा रिकॉर्ड
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

WTC Final: भारत पर फॉलोऑन का खतरा, टीम अपने नाम करेगी ऐसा रिकॉर्ड

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुश्किल स्थिति में है. (फोटो साभार: Twitter @ICC)

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुश्किल स्थिति में है. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक पहली पारी में बुरी तरह फेल रहे. टीम इंडिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.

Written by:Gautam Kumar
Published: June 09, 2023 09:19:02 New Delhi

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लगातार दूसरे फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का बुरा हाल है. पहले सीजन के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे सीजन में भी टीम रोहित शर्मा की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत ने पहली पारी में 151 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. फॉलोऑन बचाने के लिए उसे अभी भी 119 रन चाहिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाए. यानी भारत अब भी पहली पारी के आधार पर 318 रन पीछे है. अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर मजबूती से खड़े हैं.

यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है. फाइनल में अब तक किसी भी टीम ने फॉलोऑन नहीं खेला है. ऐसे में टीम इस खराब रिकॉर्ड अपने नाम नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. टूर्नामेंट जैसे-जैसे करीब आ रहा है, टीम चोकर साबित हो रही है. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप  में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप को लेकर ICC का बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगा शेड्यूल

टीम 3 फाइनल हार चुकी है (WTC Final)

भारतीय टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इसके बाद टीम 3 फाइनल हार चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो 2014 में भारत फाइनल में श्रीलंका से हार गया था. 2016 में टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी. 2021 में राउंड-2 में 2022 में सेमीफाइनल में हार मिली थी. वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम 2015 और 2019 दोनों ही बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. वहीं, 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved