Home > WTC Final 2023 Prize Money: आईसीसी ने किया ऐलान, WTC Final 2023 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश
opoyicentral

12 months ago .New Delhi

WTC Final 2023 Prize Money: आईसीसी ने किया ऐलान, WTC Final 2023 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. (फोटो साभार: Twitter @ICC)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह बड़ा मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. विजेता टीम को आईसीसी की ओर से दी जाने वाली इनामी राशि की घोषणा की गई है.

Written by:Gautam Kumar
Published: May 26, 2023 03:45:22 New Delhi

WTC Final 2023 Prize Money: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023 Prize Money) आने वाले जून महीने में खेला जाना है. यह बड़ा मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. फाइनल मैच से पहले ICC ने किया बड़ा ऐलान किया है. विजेता टीम को आईसीसी की ओर से दी जाने वाली इनामी राशि की घोषणा की गई है. आईसीसी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

विजेता टीम को कितनी मिलेगी ईनामी राशि (WTC Final 2023 Prize Money)

ऑस्ट्रेलिया और भारत 7 जून से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 खेलगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल के विजेताओं को 1.6 मिलियन डॉलर (13.23 करोड़ रुपये) की राशि से सम्मानित किया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 800,000 डॉलर (6.61 करोड़ रुपये) की राशि से सम्मानित किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद ICC ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट की इनामी राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह राशि 2019-2021 के बीच हुई चैंपियनशिप के बराबर है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में आकाश मधवाल ने डाला सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल, देखें आईपीएल इतिहास की बेस्ट बॉलिंग स्पेल

बाकी टीमों को भी मिलेगी राशि

आईसीसी की ओर से यह भी कहा गया कि बाकी टीमों को भी कुल पर्स में से राशि दी जाएगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के दौरान सभी नौ टीमों के लिए कुल 3.8 मिलियन डॉलर में से तीसरे स्थान पर रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को $450,000 से सम्मानित किया जाएगा. चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 350,000 डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा श्रीलंका पांचवें स्थान पर रहा. श्रीलंका को 200,000 डॉलर मिलेंगे. शेष टीमें न्यूजीलैंड (नंबर 6), पाकिस्तान (नंबर 7), वेस्टइंडीज (नंबर 8), और बांग्लादेश (नंबर 9) हर एक टीम को 100,000 डॉलर की राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Prize Money: आईपीएल जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपये, पीएसएल विजेता से है कई गुना ज्यादा

WTC फाइनल 2023 के लिए दोनों टीमों की टीम

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रितुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

टीम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved