IPL Records: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल इंडियन प्रीमियर लीग में पांच विकेट लेने वाले 28वें गेंदबाज बन गए हैं और ये एक रिकॉर्ड (IPL Records) है. मधवाल, जो केवल अपने सातवें आईपीएल मैच में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया. इसी के साथ मधवाल ने आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की सूची में शीर्ष पांच नामों में अपना स्थान बना लिया है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल के प्लेऑफ में किस बल्लेबाज ने लगाया है शतक, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले छठे एमआई गेंदबाज, आकाश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के बाद आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाला केवल दूसरा भारतीय गेंदबाज है. अगर आईपीएल इतिहास के संयुक्त सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल की बात करें तो आकाश शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस सीजन में किस बल्लेबाज ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट

मधवाल ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हाल ही में समाप्त आईपीएल 2023 एलिमिनेटर में अपना पहला टी20 पांच विकेट लिया. आईपीएल प्लेऑफ मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, मधवाल के पास अब दुनिया भर की सबसे बड़ी टी20 लीग के नॉकआउट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में सबसे लंबा छक्का मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन? जानें हिस्ट्री किसके नाम

यह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं जबकि चेपॉक में आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े भी हैं. इस वेन्यू की बात करें लक्ष्मीपति बालाजी (2008), रवींद्र जडेजा (2015), हर्षल पटेल (2021) और आंद्रे रसेल (2021) ने चेन्नई में एक आईपीएल मैच में पांच में पांच विकेट लिए हैं और अब आकाश भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने बनाया IPL का धमाकेदार रिकॉर्ड, एक को तोड़ने में लगेंगे वर्षों

आईपीएल के चल रहे 16वें सीजन की बात करें तो मधवाल सुपरजाइंट्स के मार्क वुड और सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के बाद एक मैच में पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

Best Bowling Spell in IPL Records

गेंदबाज ओवर मेडेन रन विकेट टीम विरोधग्राउंड Year
अल्जारी जोसेफ3.41126मुंबई इंडियंससनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद2019
सोहेल तनवीर40146राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स जयपुर 2008
एडम ज़म्पा40196लखनऊ सुपर जायंट्ससनराइजर्स हैदराबादविशाखापत्तनम2016
अनिल कुंबले3.1155रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरराजस्थान रॉयल्सकेप टाउन2009
आकाश मधवाल3.3055मुंबई इंडियंसलखनऊ सुपर जायंट्सचेन्नई2023