Home > World Test Championship: ICC का बड़ा ऐलान, इस ग्राउंड पर होगा 2023 और 2025 का खिताबी मुकाबला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

World Test Championship: ICC का बड़ा ऐलान, इस ग्राउंड पर होगा 2023 और 2025 का खिताबी मुकाबला

आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 2025 के फाइनल मुकाबले की मेजबानी खास ग्राउंड को सौंप दी है. चलिए आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

Written by:Vishal
Published: September 21, 2022 10:41:08 New Delhi, Delhi, India

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 और 2025 की मेजबानी इंग्लैंड (England) को सौंप दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला जून 2023 में ओवल (Oval) द्वारा आयोजित किया जाएगा. वहीं, 2025 का फाइनल लॉर्ड्स (Lords) में होगा.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खोया आपा, पकड़ी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानें क्या हुआ था

आपको मालूम हो कि 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत (India) के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथेंप्टन में हुआ था और अब ओवल और लॉर्ड्स 2023 और 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20I: कप्तान रोहित शर्मा ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

साल 2023 जून में ओवल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा. फाइनल मुकाबले में वही दो टीमें पहुचेंगी जो पहले और दूसरे नंबर पर रहेगी. बता दें कि ओवल ने इससे पहले साल 2004 के फाइनल और आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की मेजबानी की थी.

यह भी पढ़ें: भारत ही नहीं पाकिस्तान भी हारा, पहले T20 में ENG ने PAK को 6 विकेट से रौंदा

टाइम्स नाउ हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, अंक तालिका में शीर्ष 2 में रहने वाली टीमें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचेंगी. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस दौड़ में आगे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को मौजूदा चक्र में दिसंबर से जनवरी में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका अंकतालिका पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है. वहीं, अंक तालिका में श्रीलंका तीसरे, भारत चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर मौजूद है. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज छठे, इंग्लैंड सातवें, न्यूजीलैंड आठवें और बांग्लादेश नौवें नंबर पर है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved