Home > World Cup 2023: मैक्सवेल के रिकॉर्ड के आगे Starc और Warner का रिकॉर्ड भूल गए लोग
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi, India

World Cup 2023: मैक्सवेल के रिकॉर्ड के आगे Starc और Warner का रिकॉर्ड भूल गए लोग

वॉर्नर और स्टार्क ने भी बनाए रिकॉर्ड (फोटोः Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत हासिल की मैक्सवेल ने वनडे और वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ा था वॉर्नर और मिचेल स्टार्क ने भी वनडे वर्ल्ड कप के खास रिकॉर्ड में शामिल हुए

Written by:Sandip
Published: October 26, 2023 04:30:00 New Delhi, India

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मैच रोमांचक के साथ ऐतिहासिक रहा. इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड एक साथ बने. ऑस्ट्रेलिया ने न केवल नीदरलैंड के खिलाफ 309 रन की बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रचा. वहीं मैक्सवेल ने 40 गेंद में सबसे तेज वनडे शतक से महफील लूट ली. लेकिन इन सब के बीच डेविड वॉर्नर और मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड लोग भूल गए. दरअसल, इस मैच में मिचेल स्टार्क ने जहां लसिथ मलिंगा की रिकॉर्ड की बराबरी की. वहीं डेविड वॉर्नर गेल के शतकीय रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए.

World Cup 2023 मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड

नीदरलैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक विकट लिया. इस विकेट के साथ ही स्टार्क ने लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं, स्टार्क ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, मिचेल इस एक विकेट के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना 56वां विकेट हासिल किया. आपको बता दें, वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का तीसरा स्थान है और उन्होंने 56 विकेट लिये हैं. यानी स्टार्क ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं, स्टार्क ने इसे 23वें मैच में हासिल किया. जबकि मलिंगा ने इसे 29वें मैच में हासिल किया था.

य़ह भी पढ़ेंः World Cup 2023 में अगले 8 दिन है भारी, 5 टीमें होंगी टूर्नामेंट से बाहर

वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लैन मैक्ग्रा के नाम है जिन्होंने 71 विकेट चटकाये हैं. इसके बाद महानी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है जिन्होंने 68 विकेट हासिल किये थे.

डेविट वॉर्नर शतक के मामले में क्रिस गेल के करीब

आपको बता दें, नीदरलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए डेविड वॉर्नर ने 106 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने बतौर ओपनर वनडे में 22वां शतक जड़ा. अब वह क्रिस गेल के बतौर ओपनर 25 शतक से तीन शतक दूर हैं. वॉर्नर छठे स्थान पर अभी काबिज हैं. वहीं, बतौर ओपनर वनडे में शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है उन्होंने 45 शतक लगाए. उनके बाद रोहित शर्मा है जिन्होंने 29 शतक लगाए हैं. तीसरे स्थान पर 28 शतक के साथ सनथ जयसूर्या है. जबकि 27 शतक के साथ हाशिम अमला चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर 25 शतक के साथ क्रिस गेल हैं.

यह भी पढ़ेंः Fastest ODI World Cup Century: वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची

इसके अलावा वॉर्नर ने विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ब्रैंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने 30 छक्के लगाए हैं. मैक्कलम ने 29 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल इस लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 49 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा 40 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं एबी डिविलियर्स ने 37 छक्के लगाए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved