Home > Women IPL media rights price: महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स कितने करोड़ में बिके? जानें किसने खरीदा
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Mumbai, Maharashtra, India

Women IPL media rights price: महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स कितने करोड़ में बिके? जानें किसने खरीदा

  • Viacom18 ने आगामी महिला IPL के पांच साल के पहले साइकिल के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं.
  • Viacom18 ने 951 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जोकि विजयी बोली साबित हुई.
  • BCCI को मीडिया राइट्स से हर मैच के 7.09 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Written by:Akashdeep
Published: January 16, 2023 08:17:29 Mumbai, Maharashtra, India

Women IPL media rights price; भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोमवार 16 जनवरी को ट्वीट कर बताया कि Viacom18 ने आगामी महिला IPL के पांच साल के पहले साइकिल के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं. Viacom18 ने 951 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जोकि विजयी बोली साबित हुई. इसका मतलब है कि 2023-27 की अवधि में BCCI की प्रति मैच मीडिया राइट्स से 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. 

यह भी पढ़ें: इस क्रिकेट बोर्ड ने चुनी ‘पाकिस्तान की ऑल टाइम ODI XI’, बाबर आजम को ‘ड्रिंक बॉय’ बनाने पर बवाल

जय शाह ने ट्वीट किया, “महिला आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिए Viacom18 को बधाई. BCCI और महिला क्रिकेट पर आपके विश्वास के लिए धन्यवाद. Viacom ने 951 करोड़ रुपये देने का वादा किया है, जिसका मतलब है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच कीमत 7.09 करोड़ रुपये होगी. यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है.”

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को IPL नहीं खेलने पर भी मिलेगी सैलरी? जानें क्या कहता है नियम

BCCI सचिव शाह ने दूसरे ट्वीट में कहा, “वेतन समानता के बाद वूमेन आईपीएल के मीडिया राइट्स आज की बिडिंग (बोली) ने एक और इतिहास रचा है. ये भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक और बड़ा और निर्णायक कदम है. इसके जरिए सभी उम्र की महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित होगी. ये निश्चित ही एक नई सुबह है.”

यह भी पढ़ें: कौन है विव्रांत शर्मा? स्टैट्स, आईपीएल प्राइस, घरेलू टीम और उम्र जानें

Viacom के पास मेंस IPL के भी मीडिया राइट्स

Network 18 के स्वामित्व वाले मीडिया हाउस Viacom ने 2023-27 साइकिल के लिए पुरुषों के आईपीएल के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग के मीडिया राइट्स भी हासिल किए हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में केवल 3 भारतीय

फरवरी में ऑक्शन, मार्च में टूर्नामेंट

महिला आईपीएल का पहला सीजन पांच टीमों का डबल राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट होगा, जो मार्च 2023 में निर्धारित किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड 25 जनवरी को महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी आयोजित करेगा. मैनचेस्टर यूनाइटेड ग्रुप ने भी महिला आईपीएल में टीम खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.  फरवरी में खिलाड़ियों की नीलामी होगी और 26 जनवरी तक खिलाड़ियों को नाम रजिस्टर कराने होंगे. 

यह भी पढ़ें: RCB IPL 2023 Full Squad: मिनी ऑक्शन में RCB ने किसे-किसे खरीदा, फुल स्क्वॉड, संभावित प्लेइंग XI देखें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved