Home > कौन हैं Muhammed Anas Yahiya?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं Muhammed Anas Yahiya?

  • मोहम्मद अनस याहिया एक भारतीय धावक  हैं
  • ओलंपिक में 400 मीटर स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाले तीसरे भारतीय पुरुष एथलीट हैं 
  • उन्हें 2019 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है

Written by:Muskan
Published: July 21, 2022 10:05:55 New Delhi, Delhi, India

मोहम्मद अनस याहिया (Muhammed Anas Yahiya) एक भारतीय धावक (Sprinter) हैं जो 400 मीटर रेस स्पर्धा के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद अनस ने एशियाई खेलों, एशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए कई पदक जीते हैं. वह पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) और केएम बीनू के बाद ओलंपिक में 400 मीटर स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाले तीसरे भारतीय पुरुष एथलीट हैं. एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 2019 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर रवि कुमार दहिया?

कौन हैं मोहम्मद अनस याहिया?

मोहम्मद अनस याहिया का जन्म 17 सितम्बर 1994 को केरल (Kerala) के एक छोटे से गांव निलामेल में हुआ था. कम उम्र में पिता का निधन हो जाने से उनकी मां शीना ने उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा किया. अनस का एक भाई भी हैं जिनका नाम मोहम्मद अनीस हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर दिव्या काकरान?

मोहम्मद अनस याहिया शिक्षा

मोहम्मद अनस याहिया ने अपनी स्कूली शिक्षा एनएचएम निलामेल स्कूल में की और बाद में अपनी उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने श्रीकृष्ण कॉलेज, गुरुवायूर में प्रवेश लिया.

मोहम्मद अनस याहिया ट्रेनिंग एवं कोच

एथलेटिक्स में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने स्टाइल स्पोर्ट्स अकादमी, निलामेल में दाखिला लिया और लंबी कूद की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि बाद में उनके कोच के कहने पर वे 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लेने लगे. पीबी जयकुमार, गैलिना बुखारिना और मोहम्मद कुंजी अनस के कोच रहे हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं मनिका बत्रा?

मोहम्मद अनस याहिया उपलब्धियां

1.अनस ने साल 2014 में हुई कालीकट यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता.

2. साल 2015 में केरला की टीम में जगह मिलने के बाद उन्होंने नेशनल गेम्स में सिल्वर पदक जीता.

3. नई दिल्ली में साल 2016 में हुए फेडरेशन कप और इंडियन ग्रैंड प्रिक्स इवेंट में अनस ने सिल्वर पदक जीता.

4. साल 2016 में हुई पोलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर इवेंट में अनस ने 45.40 सेकेंड में रेस को पूरा करके नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसी के साथ उन्होंने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ किया था.

यह भी पढ़े: कौन हैं Achanta Sharath Kamal?

5. गुवाहटी में साल 2016 में हुई साउथ एशियन चैंपियनशिप में 4X400 मीटर रिले रेस पुरूष कैटेगरी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.

6. भुवनेश्वर में साल 2017 में हुई एशियन चैंपियनशिप में 400 मीटर के इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.

7. एशियन गेम्स साल 2018 में अनस ने 400 मीटर रनिंग कैटेगरी में 3 रजत पदक अपने नाम किये.

8. चेक रिपब्लिक में साल 2019 में हुई टबोर एथलेटिक्स मीट में गोल्ड मेडल जीता.

9. दोहा में हुए साल 2019 की एशियन चैंपियनशिप में 4X400 मीटर मिक्सड रिले रेस इवेंट में रजत पदक जीता.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved