Home > कौन हैं बॉक्सर अमित पंघाल?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं बॉक्सर अमित पंघाल?

  • अमित पंघाल एक भारतीय मुक्केबाज हैं 
  • 2019 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं
  • अमित को हरियाणा के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'भीम अवार्ड' से सम्मानित किया गया हैं

Written by:Muskan
Published: July 23, 2022 10:44:48 New Delhi, Delhi, India

अमित पंघाल (Amit Panghal) एक भारतीय मुक्केबाज हैं. वह 2019 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं. उन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल किया है. अमित ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, हालांकि वे पदक जीतने में नाकामयाब रहे थे. साल 2018 में उन्हें अर्जुन पुरस्कारों के लिए नामांकित किया जा चुका है. उन्हें 2022 में हरियाणा के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘भीम अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सिंग में पुरुषों के 48 से 51 किलोग्राम भारवर्ग में अमित पंघाल ने भारत को गोल्ड मेडल जिताया. उन्होंने इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 से मात दी.

कौन हैं अमित पंघाल?

अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को हरियाणा (Haryana) के रोहतक जिले के मायना गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम विजेंदर सिंह पंघाल है जो कि एक किसान हैं. उनके बड़े भाई, अजय पंघाल भारतीय सेना में हैं. अमित के भाई अजय भी मुक्केबाजी का शौक रखते थे. मुक्केबाजी करना उनका जरूर सिर्फ शौक रहा हो लेकिन उन्होंने भाई अमित को इसी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अमित ने इसे शानदार मुक्केबाजी करियर में बदल दिया.

यह भी पढ़े: कौन हैं रोहित यादव?

अमित पंघाल कोच और ट्रेनिंग

अमित ने साल 2007 में सर छोटूराम बॉक्सिंग अकादमी में बॉक्सिंग के लिए दाखिला लिया था. उन्होंने कोच अनिल धनकर के अंडर में रहकर कई बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिताएं खेली हैं.

अमित पंघाल की उपलब्धियां

1. 2017 में पंघाल ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और एशियन चैंपियनशिप्स में कांस्य पदक जीता.

2. 2018 के एशियन गेम्स में पंघाल ने स्वर्ण हासिल किया.

3. उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में लाइट फ्लाईवेट वर्ग में रजत पदक जीता.

4. अमित ने 2019 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.

5. पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित बॉक्सिंग विश्व कप 2020 में स्वर्ण पदक जीता.

6.अमित पंघाल ने 52 किग्रा वर्ग में रूस में आयोजित गवर्नर कप 2021 में कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़े: कौन हैं मनिका बत्रा?

अमित पंघाल नेट वर्थ

एक समय पर अमित के पास जूते खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे और अब वे सबसे अमीर भारतीय मुक्केबाजों में से एक माने जाते हैं. भारत में वह खूब लोकप्रिय बॉक्सर हैं. बिजनेस इनसाइडर के अनुसार अमित पंघाल की कुल संपत्ति लगभग 1.5 मिलियन डॉलर है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved