Home > एंड्रयू साइमंड्स की लंबाई क्या थी? ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था उनका जन्म
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

एंड्रयू साइमंड्स की लंबाई क्या थी? ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था उनका जन्म

  • एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में मौत हो गई
  • साइमंड्स क्रिकेट के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी थे
  • साइमंड्स का जन्म ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था

Written by:Sandip
Published: May 15, 2022 02:35:25 New Delhi, Delhi, India

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) क्रिकेट के जगत के दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत सड़क हादसे में हो गई. साइमंड्स अपनी पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते थे. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड है जिसकी हमेशा से चर्चा होते रही है. हालांकि, क्रिकेट में उन्हें लेकर कई विवाद भी थे.

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) एक महान ऑलराउंडर थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले थे. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने 39 आईपीएल मैच भी खेले थे.

यह भी पढ़ेंः कार एक्‍सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

एंड्रयू साइमंड्स का जन्म ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था. उनका जन्म 9 जून 1975 में इंग्लैंड के बर्मिंघम वार्विकशायर में हुआ था. 46 वर्षीय साइमंड्स की लंबाई 1.87 मीटर यानी 6.1 फीट के थे. उनकी लंबी कद काठी थी.

साइमंड्स दाहिने हाथ के दिग्गज बल्लेबाज थे. इसके साथ ही वह दाहिने हाथ के मीडियम पेशर गेंदबाज थे.

साइमंड्स ने 8 मार्च 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2008 को साउथ अफ्रीका खिलाफ मेलबॉर्न में खेला था.

उन्होंने 10 नवंबर 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी वनडे 3 मई 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था.

यह भी पढ़ेंः कौन थे एंड्रयू साइमंड्स?

साइमंड्स ने 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि टी20 का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई 2009 को खेला था.

साइमंड्स ने आईपीएल में भी हाथ आजमांया था. वह डेक्कन चार्जर्स की टीम में थे और उन्होंने 20 अप्रैल 2008 को कोलकाता के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाप 20 मई 2011 को उन्होंने आईपीएल में आखिरी मैच खेला था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved